बस्तर में 1.55 करोड़ के इनामी नक्सली की हार्ट अटैक से मौत, सीपीआई मार्गदर्शक मंडल में थे कटकम सुदर्शन; अब वलप्पा को प्रसार की कमांड

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बस्तर में 1.55 करोड़ के इनामी नक्सली की हार्ट अटैक से मौत, सीपीआई मार्गदर्शक मंडल में थे कटकम सुदर्शन; अब वलप्पा को प्रसार की कमांड

SUKMA. बस्तर के नक्सल इलाके से बड़ी खबर मिली है। सीपीआई मार्गदर्शक मंडल के नेता कटकम सुदर्शन का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सुदर्शन पर अलग-अलग मामलों में 1.55 करोड़ रुपए का इनाम था। इसकी जानकारी माओवादी प्रवक्ता अभय ने दी। जारी प्रेस नोट के अनुसार नक्सली नेता कटकम सुरदर्शन की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब थी, अस्थमा और शुगर की वजह से उनका शरीर टूट चुका था। 31 मई को हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 69 वर्षीय सुदर्शन 31 मई को बस्तर के किसी जंगल में अंतिम सांस ली। इसके बाद संगठन ने उनका अंतिम संस्कार किया और 5 जून से 3 अगस्त तक गांव-गांव में आयोजन करने की बात कही। नक्सली संगठन ने प्रेस नोट के साथ सुदर्शन की फोटो भी जारी की हैं। वसवराजू ने संगठन में फेरबदल किया है और सुदर्शन की जगह वलप्पा को प्रसार की कमांड सौंपी है।





सुदर्शन के खिलाफ  थे 17 आपराधिक मामले





जानकारी के अनुसार कटकम सुदर्शन नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य थे। 1980 में नक्सल गतिविधि में भाग लिया फिर 1987 इन्द्रवेल्ली किसान संघर्ष में भाग लिया। 1995 में तेलंगाना कमेटी के सचिव फिर 2001 में पोलित ब्यूरो के सदस्य बने। सुदर्शन के खिलाफ कुल 17 आपराधिक मामले थे। सुदर्शन ने दो साल पहले दंतेवाड़ा में CRPF जवानों पर भी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 70 जवान शहीद हुए थे। सुदर्शन ने ही पिछले महीने की 28 तारीख को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हमले की साजिश रची थी। 





ये खबर भी पढ़िए...











 पत्नी की हुई थी मुठभेड़ में मौत





सुदर्शन पिछले तीन दशकों से उत्तरी तेलंगाना से छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य के आदिवासी इलाकों में माओवादी आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। उसकी पत्नी साधना की कुछ साल पहले एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी। मंचिरयाला जिले के कटकम सुदर्शन 1980 में कोंडापल्ली सीतारमैया के नेतृत्व वाले पीपुल्स वार ग्रुप में शामिल हुए। पीपुल्स वार में शामिल होने से पहले उन्होंने सुदर्शन वारंगल पॉलिटेक्निक, कटकम में अध्ययन किया। अखंड आंध्र प्रदेश राज्य सहित छत्तीसगढ़ के दंडकारण्यम के आदिवासी इलाके में माओवादी आंदोलन के विस्तार में आनंद की भूमिका अहम थी। बता दें कोरोना के बाद से लगभग 6 नक्सली नेताओं की अलग-अलग बीमारी से मौत हो गई है।



 



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Maoist dies in Chhattisgarh Naxalite leader Katkam Surdarshan छत्तीसगढ़ में नक्सली का निधन नक्सली नेता कटकम सुरदर्शन