/sootr/media/post_banners/052d90366ec369df4d914b9c252350e996cc91dab9091aa6351f32fcffae9308.jpeg)
DHAMTARI. बस्तर के बाद अब नक्सली धमतरी में आतंक मचा रहे हैं। इस बीच धमतरी जिले के नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र के कारीपानी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घंटों चली इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। इसके बाद पुलिस टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। वहीं दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने तीर बम और विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार किया है। नक्सली को नहाड़ी और छोटेहिड़मा के बीच जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
एएसपी मधुलिका सिंह ने की मुठभेड़ की पुष्टि
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि नगरी ब्लॉक के नक्सल अतिसंवदेनशील क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के जंगल में 26 अगस्त की की है। उन्होंने बताया कि घंटों हुई मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। जवानों को सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सर्चिंग में जुटी हुई है।
मुठभेड़ के बाद दहशत में नगरी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के लोग
घटनास्थल में नक्सली घटना की खबर होने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं मुठभेड़ के बाद से नगरी ब्लॉक के गांवों के लोग दहशत में है। क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसके लिए लगातार डीआरजी व जवानों मिलकर सर्चिंग अभियान चला कर नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सर्चिंग के दौरान पकड़ा गया नक्सली, विस्फोटक बरामद
इधर, दंतेवाड़ा में भी पुलिस फोर्स को नक्सली ऑपरेशन में सफलता मिली है। दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकली अरनपुर कोंडापारा की संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नहाड़ी और छोटेहिड़मा के बीच जंगल में घेराबंदी कर की गई। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सली से तीर बम और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल टीम सर्चिंग निकली थी इस दौरान रविवार की सुबह ग्राम नहाड़ी व छोटेहिड़मा के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम हेमला नंदा पिता हेमला नंदा (41) डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया।