/sootr/media/post_banners/7dee5809883be49d4e46e8841fe43e083dd20c6d76f012e2c5d3596aec9d83df.jpeg)
BIJAPUR. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लाक के गांव केतुलनार (कुटरू) से दरभा को जोड़ने वाली सड़क को 12 से ज्यादा स्थानों पर काटकर मार्ग अवरुद्ध किया है। इस दौरान नक्सलियों ने जगह-जगह पर्चे भी फेंके है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना की जानकारी लगते ही फोर्स भी अलर्ट हो गई है और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
नक्सलियों ने कई स्थानों को काटा
जानकारी के अनुसार बीजापुर की जिला निर्माण समिति ने केतुलनार (कुटरू) से दरभा को जोड़ने वाली सड़क को बनाया है। केतुलनार से दरभा तक कुछ स्थानों पर सड़क मरम्मत होने की खबर मिली है, इससे नाराज नक्सलियों ने सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्डे खोद डाले, जिससे आवागमन बंद हो गया है। नक्सलियों ने क्षेत्र से खनिज परिवहन का विरोध भी किया है। कुटरू मार्ग पर ग्राम केतुलनार से दरभा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी पेड़ों में लगाए हैं। जानकारी के बाद फोर्स को रवाना कर दिया गया है।
इलाके में सर्चिंग बढ़ी
इस घटना की जानकारी देते हुए कुटरू एसडीओपी पाटले ने बताया कि नक्सलियों द्वारा भैरमगढ़ ब्लाक के गांव केतुलनार (कुटरू) से दरभा को जोड़ने वाली सड़क को 12 से ज्यादा स्थानों पर जानकारी मिली है। पुलिस पार्टी के साथ दरभा गांव के लिए रवाना हो गई है। पूरी जानकारी स्थल पर पहुंचने पर पता चलेगा। बता दें कि इस साल जुलाई में भी बीजापुर जिले के सोमनपल्ली मार्ग में बीच सड़क पर नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट से सड़क में 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। बताया गया था कि नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में आईईडी में बारूद इस्तेमाल कर रखा था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us