बीजापुर में फरसेगढ़ रोड पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 8 से 10 फीट का हुआ गड्ढा; आवागमन प्रभावित

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में फरसेगढ़ रोड पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 8 से 10 फीट का हुआ गड्ढा; आवागमन प्रभावित

BIJAPUR. बस्तर में आए दिन आईईडी विस्फोट की घटना सामने आती रहती है। इस बीच, बीजापुर जिले में ग्राम के समीप सोमनपल्ली में फरसेगढ़ मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस बलास्ट के होने से सड़क में 8-10 फीट का गड्ढा बन गया है। इसके वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है‌। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में आईईडी में बारूद इस्तेमाल कर रखा था। हालांकि आईईडी के ब्लास्ट होने से कोई जनहानि नहीं हुई है‌।



ब्लास्ट की वजह की जांच



बारिश के बीच स्पार्क होने से बिना कमांड के IED फटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में कुटरू के एसडीओपी पाटले का कहना है कि फरसेगढ़, सोमनपल्ली के समीप आईईडी ब्लास्ट हुआ है। मौके पर पुलिस पार्टी रवाना हुई है। जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग में हो रही बारिश के बीच कमांड वायर स्पार्क होने से बिना कमांड के बम ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल, जानकारी मिलने के बाद तुरंत जवानों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और अचानक हुए ब्लास्ट के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, सड़क में हुए इतने बड़े गड्ढे की दूसरी पहलू से भी जांच कर रही है। जिले के फरसेगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के मुख्यालय से नैमेड से कुटरू जाने वाले मार्ग में सोमनपल्ली के पास आज सुबह सड़क पर एक जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में नग्न प्रदर्शन कर रहे युवाओं के वीडियो पर पुलिस प्रशासन सख्त, अश्लील वीडियो वायरल करने पर दर्ज होगा केस, लगेगी ये धारा



वायर स्पार्क से ब्लास्ट की आशंका- ASP



इस ब्लास्ट के दौरान कोई भी राहगीर उस सड़क से नहीं गुजर रहा था, ऐसे में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बारिश की वजह से कमांड वायर स्पार्क होने से बिना कमांड के बम ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि इस सड़क से पुलिस जवानों के गुजरने की कोई सूचना नहीं थी। ऐसे में नक्सली के द्वारा ये ब्लास्ट नहीं किया गया है बल्कि वायर स्पार्क से ही ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फरसेगढ़ थाना से पहुंची पुलिस और जवानों की टीम इसकी जांच कर रही है।


CG News Naxalites in Bijapur बीजापुर में नक्सली IED blast on Farsegarh road Naxalites did IED blast फरसेगढ़ रोड पर IED ब्लास्ट नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट