बीजापुर में नक्सलियों ने किडनैप किए पूर्व सरपंच को घायल करके छोड़ा, बच्ची ने की थी अपील- पापा को छोड़ दो

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में नक्सलियों ने किडनैप किए पूर्व सरपंच को घायल करके छोड़ा, बच्ची ने की थी अपील- पापा को छोड़ दो

BIJAPUR. बीजापुर में नक्सलियों ने अगवा पूर्व सरपंच को घायल करके छोड़ दिया है। दरअसल, रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए और कुछ घंटे के भीतर एक को छोड़कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया। फरसेगढ़ का पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों ने अपने कब्जे में रख लिया है। हालांकि नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को घायल करके सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया।



महेश गोटा की हालत गंभीर



महेश गोटा को काफी गंभीर चोट आई हैं। गंभीर रूप से घायल हुए महेश गोटा को प्राथमिक उपचार के बाद उनका बीजापुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूर्व सरपंच की बेटी ने उन्हें छोड़ने की अपील की थी।



50 से ज्यादा ग्रामीणों को किया था किडनैप



जानकारी के अनुसार बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए थे। सभी ग्रामीण कुपरेल की पहाड़ी पर अच्छी फसल और सुख-शांति के लिए पूजा करने गए थे। शाम तक पुलिस को इसकी सूचना मिल गई, लेकिन नक्सलियों ने कुछ घंटे के भीतर एक को छोड़कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया, लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार करीब रात 11 बजे के बीच धारदार हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था में छोड़ दिया।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में न्यू आईलैंडिंग स्कीम लागू करने की तैयारी, ग्रिड फेल होने पर भी नहीं रुकेगी बिजली सप्लाई, राजधानी में 500 मेगावॉट की खपत



मासूम की अपील काम आई



पूर्व सरपंच महेश गोटा की छोटी बेटी का सोमवार को वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वो नक्सलियों से अपील कर रही है कि मेरे पापा पूजा करने गए थे। तभी उन्हें उठाकर ले जाया गया। बच्ची नक्सलियों से कह रही है कि उसके पापा को छोड़ दिया जाए। बताया जा रहा है कि इस मासूम की अपील के बाद ही नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को छोड़ा है।


पूर्व सरपंच किडनैपिंग Naxalites kidnapped villagers former sarpanch injured former sarpanch kidnapping बीजापुर में नक्सली Naxalites in Bijapur नक्सलियों ने किया ग्रामीणों को किडनैप पूर्व सरपंच घायल