BIJAPUR. बीजापुर में नक्सलियों ने अगवा पूर्व सरपंच को घायल करके छोड़ दिया है। दरअसल, रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए और कुछ घंटे के भीतर एक को छोड़कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया। फरसेगढ़ का पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों ने अपने कब्जे में रख लिया है। हालांकि नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को घायल करके सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया।
महेश गोटा की हालत गंभीर
महेश गोटा को काफी गंभीर चोट आई हैं। गंभीर रूप से घायल हुए महेश गोटा को प्राथमिक उपचार के बाद उनका बीजापुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूर्व सरपंच की बेटी ने उन्हें छोड़ने की अपील की थी।
50 से ज्यादा ग्रामीणों को किया था किडनैप
जानकारी के अनुसार बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए थे। सभी ग्रामीण कुपरेल की पहाड़ी पर अच्छी फसल और सुख-शांति के लिए पूजा करने गए थे। शाम तक पुलिस को इसकी सूचना मिल गई, लेकिन नक्सलियों ने कुछ घंटे के भीतर एक को छोड़कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया, लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार करीब रात 11 बजे के बीच धारदार हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था में छोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
मासूम की अपील काम आई
पूर्व सरपंच महेश गोटा की छोटी बेटी का सोमवार को वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वो नक्सलियों से अपील कर रही है कि मेरे पापा पूजा करने गए थे। तभी उन्हें उठाकर ले जाया गया। बच्ची नक्सलियों से कह रही है कि उसके पापा को छोड़ दिया जाए। बताया जा रहा है कि इस मासूम की अपील के बाद ही नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को छोड़ा है।