नक्सलियों ने पर्चा जारी कर BJP नेता पर हमले की जिम्मेदारी ली, लिखा-मनाही के बावजूद युवाओं को BJP से जोड़ कर रहे थे महेश गोटा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नक्सलियों ने पर्चा जारी कर BJP नेता पर हमले की जिम्मेदारी ली, लिखा-मनाही के बावजूद युवाओं को BJP से जोड़ कर रहे थे महेश गोटा

JAGDALPUR. बस्तर से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी किया। इस बार बीजेपी नेता पर हमले की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता व पूर्व सरपंच महेश गोटा पर जानलेवा हमले के आठ दिन बाद नक्‍सलियों ने पर्चा जारी कर कहा है कि अंदरुनी क्षेत्र के युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम महेश गोटा कर रहे थे, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई थी। नक्‍सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गोटा पर पुलिस के साथ सांठगांठ के आरोप भी लगाए हैं। 





पुलिस ने नहीं की पुष्टि





फरसेगढ़ थाना में हेलीपेड निर्माण, आदिवासियों के जमीन हड़पने, ठेकेदारों के साथ मिलकर अंदरूनी इलाकों में पुल-पुलिया निर्माण व कुछ सरपंचों को अपने पक्ष में लेकर सागमेटा, एडापल्ली, पिल्लूर और सेंड्रा में कैंप खोलने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया है। सरपंच रहने के दौरान मजदूरों के पैसों के गबन के आरोप भी इस पर्चे में लगाए गए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस पर्चे की पुष्टि नहीं की है। 





21 अगस्त को हुआ था जानलेवा हमला





गौरतलब है कि इस साल 21 अगस्त को अपहरण के बाद फरसेगढ़ के सोमनपल्ली के पास नक्सलियों ने महेश गोटा पर किया था हमला। ग्रामीणों के वहां पहुंच जाने से नक्सली अधमरे हालत में गोटा को छोड़कर भाग गए थे। परिजन उसे बीजापुर अस्पताल ले गए, जहां से उसी रात में ही डिमरापाल स्तिथ मेडिकल कालेज लाया गया। यहां से और एंबुलेंस में गोटा को दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया। गोटा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। यहां कड़ी सुरक्षा में डॉक्टरों ने 72 घंटे के ऑब्जर्वेशन में क्रिटिकल यूनिट में रखा है। उनके साथ दिल्ली गए भाई डॉक्टर प्रकाश गोटा ने बताया कि उन्हें भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली है।



Bastar News Attack on BJP leader Naxalites took responsibility issued pamphlets बीजेपी नेता पर हमला नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी परचा जारी कर ली जिम्मेदारी बस्तर न्यूज़