भोपाल केयर अस्पताल की लापरवाही, मरीज के पेट में सर्जरी के बाद छोड़ी 6 इंच की कैंची,4 महीने बाद एक्सरे में खुलासा, हालत गंभीर 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भोपाल केयर अस्पताल की लापरवाही, मरीज के पेट में सर्जरी के बाद छोड़ी 6 इंच की कैंची,4 महीने बाद एक्सरे में खुलासा, हालत गंभीर 

BHOPAL. सर्जरी के 4 महीने बाद एक महिला को पेट में हलचल महसूस हुई। उसने चेकअप करवाया तो पता चला उसके पेट में सर्जरी के बाद 6 इंच की कैंची छूट गई थी। पेट में कैंची रहने से महिला की बॉडी में इन्फेक्शन फैल गया था। इस वजह से उसे तकलीफ हो रही थी। परिजनों ने भोपाल केयर अस्पताल  के डॉक्टरों के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती मान ली है और उन्होंने बेहतर इलाज देने की बात कही है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। 



ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में छोड़ी कैंची



दरअसल छतरपुर नौगांव की रहने वाली 55 साल की अजीज फातिमा के पेट में गठान थी। उन्होंने भोपाल केयर अस्पताल के डॉक्टरों से अपना चैकअप करवाया। 4 मार्च 2023 को डॉक्टर अभिषेक शर्मा ने पेट में गठान का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के 4 महीने बाद मरीज के पेट में फिर से दर्द होने लगा तो वह छतरपुर के एक अस्पताल में पहुंची। यहां डिजिटल एक्स रे और सोनोग्राफी के बाद खुलासा हुआ कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में 6 इंच की कैंची छोड़ दी थी। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया, लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उन्हें भोपाल ले जाने की ही सलाह दी। परिजनों ने केयर अस्पताल के खिलाफ शाहजानाबाद पुलिस से शिकायत की है। जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती मान ली है। 



महिला की हालत गंभीर



वहीं 4 महिने पहले जिस जिस डॉक्टर अभिषेक शर्मा ने महिला का ऑपरेशन किया था उनका कहना है कि मरीज के पेट से कैंची निकाल दी जाएगी, लेकिन वह मरीज के बचने की गारंटी नहीं ले सकते हैं। इसी अस्पताल में मरीज को दोबारा ऑपरेशन करवाना पड़ रहा है क्योंकि दूसरे अस्पताल के डॉक्टर्स ने मरीज को लेने से साफ इनकार कर दिया है।


MP News मरीज के पेट में छोड़ी 6 इंच कैंची केयर अस्पताल की लापरवाही डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही मप्र अस्पताल में गड़बड़ी 6 inch scissors left in patient stomach negligence of Care Hospital एमपी न्यूज negligence of doctors Disturbance in MP hospital