BHOPAL. मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज इसकी संभावना प्रबल है। आज ( 11 दिसंबर) बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है और इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। मध्य प्रदेश बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक है। भोपाल में होने वाली इस बैठक में सीएम पद के नामों पर चर्चा की जाएगी।
भोपाल में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बीजेपी ने चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर किसी को पेश नहीं किया था और एक तरह से पूरा प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर टिका था। मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री आज तय हो जाएगा। आज भोपाल में बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मप्र का अगला सीएम कौन होगा। जानकारी के मुताबिक पार्टी का दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3:30 बजे विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। 3:50 बजे से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी।
किसके नाम पर लगेगी मुहर ?
नरेंद्र तोमर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। चारों बड़े दिग्गज प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और वी. डी. शर्मा पहले ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। बता दें, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, सीधी विधायक रीति पाठक, जबलपुर पश्चिम विधायक राकेश सिंह और विधायक विश्वास सारंग रविवार (10 नवंबर) रात 9 बजे दिल्ली से फ्लाइट से भोपाल पहुंचे हैं।
शिवराज को CM बनवाने 130 गांवों में अनुष्ठान
मुख्यमंत्री की कुर्सी में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को पांचवीं बार बैठाने के लिए बैतूल में सजातीय संगठन ने धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। यहां 10 हजार घरों में सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है ताकि शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकें।