/sootr/media/post_banners/c6d219f3b332dcae8de4f5ca4bf903828024481250e06c3ab30726716eb89ec2.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 में भर्ती के लिए 4 साल से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के चेहरे पर सोमवार को उस समय मुस्कान आ गई, जब मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी। लेकिन करीब 1 घंटे बाद ही ये खुशी काफूर हो गई, जब आयोग ने ये सूचना वापस लेते हुए वेबसाइट से हटा दी। हालांकि पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर आयोग में चर्चा हो रही है, इसके चलते सूचना वापस ली गई है, लेकिन उम्मीदवार अपनी तैयारी करें, आयोग बहुत जल्द इंटरव्यू के लिए सूचना जारी करेगा।
जुलाई माह में ही इंटरव्यू संभावित, तारीख नई आएगी
आयोग द्वारा जारी की गई सूचना में इंटरव्यू शेड्यूल 3 जुलाई से घोषित किया गया था और इसके लिए साक्षात्कार पत्र आयोग की साइट पर 27 जून से उपलब्ध होना बताया गया था। लेकिन जानकारी के अनुसार अब नई तिथि घोषित होगी। इसे जल्द फाइनल कर दिया जाएगा। इंटरव्यू जुलाई माह में ही शुरू कराए जाएंगे। क्योंकि कुल 1983 उम्मीदवार (मूल लिस्ट में 1460 और प्रोवीजनल रिजल्ट में क्वालीफाई 523) के इंटरव्यू होना है। जिसमें कम से कम 40 दिन का समय लगेगा। उधर बीच में 17 से 21 जुलाई तक राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेन्स भी होना है। इसके लिए भी ब्रेक देना होगा या फिर जिन मेन्स देने वालों के इंटरव्यू इसमें आएंगे, उन्हें रिशेड्यूल करना होगा। इसके लिए आयोग भी तैयार है। इधर 13 जून को राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू है और फिर 26 जून से एक जुलाई तक राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू भी होना है।
हाईकोर्ट से ऑर्डर पाने वालों के भी होंगे इंटरव्यू
मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के मेन्स का रिजल्ट 18 मई को फिर से जारी किया था, जिसमें पहले सफल घोषित 1918 उम्मीदवारों में से कई बाहर हो चुके हैं। इसमें से 34 गर्ल्स उम्मीदवार और इसके बाद कई अन्य उम्मीदवार भी हाईकोर्ट में गए थे, जिनके पक्ष में फैसला आया है कि इन्हें सशर्त इंटरव्यू में बैठाया जाए। इसके लिए पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेश से जिनके भी इंटरव्यू के लिए आदेश होंगे, उन्हें पृथक से सूचना जारी कर सभी दस्तावेज लेकर इंटरव्यू कराए जाएंगे। इनकी अलग से पूरी प्रक्रिया की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
इसी परीक्षा में हैं सबसे ज्यादा पद
हाल के समय में सबसे ज्यादा पद इसी परीक्षा में 571 घोषित हैं, जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 22 पद हैं। 87 फीसदी फॉर्मूले से भी बात करें तो 484 पद इस दायरे में आते हैं, जिन पर अंतिम रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 24 और डीएसपी के 19 पद शामिल हैं। ऐसे में इस परीक्षा से उम्मीदवारों को काफी आस है। इसकी प्री परीक्षा जनवरी 2020 में हुई थी और अप्रैल 2022 में इंटरव्यू के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन इसके बाद फिर कानूनी पेंच फंस गए, जिसके बाद फिर स्पेशल मेन्स हुई और नए सिरे से रिजल्ट जारी हुआ और अब इंटरव्यू का सभी को बेताबी से इंतजार है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us