इंदौर में RSS का हाईटेक भवन बनकर तैयार, सोमवार को संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे लोकार्पण

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
इंदौर में RSS का हाईटेक भवन बनकर तैयार, सोमवार को संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे लोकार्पण

संजय गुप्ता, INDORE.इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ का नया हाईटेक भवन बनकर तैयार हो गया है। नए भवन का नाम सुदर्शन है, जो रामबाग में पुराने भवन अर्चना के पास ही बनकर तैयार हुआ है। नए भवन का लोकार्पण सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले करेंगे। डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा इसे बनवाया गया है।

तीन मंजिला है भवन, 18 हजार वर्गफीट में तैयार

राम बाग के पास पंत वैद्य कॉलोनी में ट्रस्ट की भूमि पर यह तीन मंजिला भवन को लेकर समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिन्दूजा एवं सचिव राकेश यादव ने बताया कि 13 दिसंबर से चार दिन तक नवनिर्मित भवन "सुदर्शन" के गृहप्रवेश हेतु वैदिक रीति से मंत्रोच्चार एवं हवन के साथ अनुष्ठान हुए तथा सुन्दरकांड, वास्तु-पूजन एवं मंगल-आरती के साथ भवन का शुद्धिकरण हुआ। सरसंघचालक स्व. कुप्पहल्ली सीतारमैया सुदर्शन के मालवा से जुड़े प्रसंगों के स्मरणार्थ इस भवन का नामांकरण सुदर्शन किया गया है, जो पूर्व में मध्य भारत प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रहे।

ग्रीन टेक्नोलॉजी पर बना है हाईटेक भवन

कार्यक्रम में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, मध्य क्षेत्र संघ चालक अशोक सोहनी, मालवा प्रांत संघ चालक प्रकाश शास्त्री की उपस्थिति में होगा। समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिन्दूजा ने बताया कि आधुनिक तकनीक और वास्तुशास्त्र के अनुरूप तीन तलों पर निर्मित इस पर्यावरण अनुकूल हरित-भवन में 18 हजार वर्गफुट की तल भूमि पर कुल साठ हजार वर्गफीट के फ्लोर एरिया में स्वागत कक्ष, कार्यालय, रसोईघर, भोजन-कक्ष ,सेमिनार-हाल, बैठक कक्षों के अतिरिक्त 150 लोगों के लिए एकल एवं सामूहिक रहवासी कक्ष व पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी हैं। कार्य के व्यापक विस्तार और वर्तमान की आवश्यकतानुसार ही समिति द्वारा जनसहयोग से इस भवन का निर्माण किया गया है । कार्यक्रम में समिति द्वारा आमंत्रित कार्यकर्ता एवं समाज जन उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ इंदौर Indore RSS Surdashan Bhawan RSS Sarkaryavah Dattatreya Hosabale Indore News Rashtriya Swayamsevak Sangh Indore New building of RSS in Indore इंदौर न्यूज इंदौर आरएसएस का सुर्दशन भवन आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले इंदौर में आरएसएस की नया भवन
Advertisment