JABALPUR. बीजेपी नेत्री सना खान हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या का मुख्य आरोपी अमित साहू और उसका साथी मिलकर सना को टॉर्चर करते थे। नागपुर पुलिस की जांच में सामने आया है कि सना का पति अमित साहू और दूसरे लोगों ने उसे सेक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल होने के लिए मजबूर किया।
यहां बता दें, बीजेपी नेत्री सना खान की मध्यप्रदेश के जबलपुर में 2 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। पुलिस को उसकी डेड बॉडी अभी तक नहीं मिला है। हालांकि एक कुए में मिले शव का आशंका के आधार पर डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।
सना पर अश्लील वीडियो और फोटो के लिए दबाव डाला
पुलिस जांच के मुताबिक मुख्य आरोपी अमित साहू ने उसे अपने परिचित लोगों के पास भेजा और उनसे अश्लील वीडियो और फोटो लेने के लिए दबाव डाला। इसके बाद उन फोटो और वीडियोज की मदद से अमित और उसके साथी लोगों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे थे।
हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
सना खान हत्याकांड मामले में नागपुर सिटी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि सना का शव अभी तक नहीं मिला है, जबलपुर में एक कुए में मिली डेड बॉडी को शक के आधार पर डीएनए कराने की चर्चा है। हर दिन हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे हैं। नागपुर के डीसीपी जोन 2, राहुल मदने ने बताया कि सना खान हत्या मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम धर्मेंद्र यादव है। अमित साहू अपने साथी की मदद से पीड़ित महिला को लोगों के पास भेजता था फिर उनके अश्लील फोटो, वीडियो बनाते थे, फिर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।
अमित चलाता था सेक्सटॉर्शन का रैकेट
पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमित साहू और उसके साथियों का यह सेक्सटॉर्शन का रैकेट जबलपुर से नागपुर तक जारी था। इसमें वो 35 वर्षीय पीड़ित महिला का इस्तेमाल करते थे फिर अश्लील वीडियो और फोटो की मदद से लोगों को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहे थे।
इनके खिलाफ केस
पुलिस के मुताबिक आरोपी अमित साहू और उसके साथियों ने अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए लोगों से लाखों रुपए वसूले हैं। आरोपी अमित शाहू, धर्मेंद्र यादव के खिलाफ ब्लैकमेल, छेड़खानी, फिरौती, हफ्तावसूली, आईटी एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 384, 386, 389, 354 (डी), 120 (बी), 34 के साथ आईटी एक्ट की धारा 66 (ई), 67, 67 (ए) के तहत केस किया गया है।
क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र की रहने वाली और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान नागपुर से जबलपुर पहुंची थीं। जबलपुर में सना खान का पति अमित साहू ढाबा संचालित करता है। पुलिस के मुताबिक सना खान, पति अमित की बिजनेस पार्टनर भी थीं। पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद था। इसी को लेकर अमित ने सना की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी।