छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पदभार संभाला, कहा- प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार, सीएम बघेल और मरकाम रहे मौजूद

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पदभार संभाला, कहा- प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार, सीएम बघेल और मरकाम रहे मौजूद

Raipur. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से रायपुर लौट चुके हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया है। दरअसल जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दीपक बैज के नाम का लेटर जारी हुआ, दीपक बैज तुरंत ही दिल्ली रवाना हो गए। आज दीपक बैज ने रायपुर के राजीव भवन में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ दिग्गज नेता भी राजीव भवन में मौजूद रहे हैं।  



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की ली शपथ



छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज ने पद की शपथ ले ली है। दीपक बैज राजीव भवन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं राजीव भवन पहुंचने के बाद दीपक बैज को लडुओं में भी तौला गया है। पदभार ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल के साथ पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। दीपक बैज ने कहा है कि एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। 





दीपक बैज ने क्या क्या कहा?



प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद दीपक बैज ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ेगी। हमारा लक्ष्य 2023 है। कांग्रेस को हर झूठे के खिलाफ खड़ा होना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे और सीनियर नेताओं के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी कभी कहती है, कमल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन परदे के पीछे प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। अगर हिम्मत है तो पीएम मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़कर दिखाएं।

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Mohan Markam CM Bhupesh Baghel CM Bhupesh Baghel Do Changes In Cabinet नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पदभार संभाला New state president Deepak Baij took charge