Bhopal. 1 अक्टूबर 2023 तक मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 साल होने जा रही है, वे मतदाता सूची में अपना नाम 31 अगस्त तक जुड़वा सकेंगे। इसके लिए अपने मतदान केंद्र में बीएलओ से कॉन्टेक्ट कर नाम जुड़वाया जा सकता है या फिर वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है।
साइकिल रैली के जरिए जनजागरुकता
भोपाल में आज सुबह मतदाता जागरुकता का संदेश देने साइकिल रैली और लोकतंत्र वॉक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने इस रैली और वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजन ने बताया कि युवाओं को मतदान केंद्र तक लाने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदान नागरिकों का मौलिक कर्तव्य है, खासकर युवाओं को इससे जोड़ने काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें
31 अगस्त तक चलेगा अभियान
अनुपम राजन ने बताया कि युवा मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने 31 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है। जो युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं या जो 1 अक्टूबर तक 18 के हो जाएंगे वे अपना नाम बीएलओ के जरिए या ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रैली में मौजूद समस्त लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई।
पूरे महीने कराई जाएंगी अनेक गतिविधियां
युवा मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरुक करने पूरे माह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नुक्कड़ नाटकों, मैराथन के अलावा विभिन्न क्रियाकलापों के जरिए अलख जगाई जाएगी। इस दौरान मतदान केंद्रों में बीएलओ भी हाजिर रहेंगे और प्रयास किया जाएगा कि हर युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा ले।
कमला पार्क में हुआ रैली का समापन
रैली का समापन कमला पार्क में हुआ। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला, कलेक्टर सिंह, जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह आदि अफसर भी मौजूद थे।