लोकसभा क्षेत्रों में CM साय करेंगे चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ, लोकसभा चुनाव के लिए PCC चीफ बैज कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

author-image
Chakresh
New Update
लोकसभा क्षेत्रों में CM साय करेंगे चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ, लोकसभा चुनाव के लिए PCC चीफ बैज कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

RAIPUR. सीएम साय आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम साय मंत्रालय में अधिकारियों- कर्मचारियों की बैठक भी लेंगे। साथ ही रायपुर केंद्रीय चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 1 फरवरी से बीजेपी का गांव चलो अभियान भी शुरू होगा। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सुकमा और दंतेवाड़ा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

11 लोकसभा क्षेत्रों में खुलेंगे चुनावी कार्यालय

मुख्यमंत्री वीडी साय आज रायपुर केंद्रीय चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। 30 और 31 जनवरी तक सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खुल जाएंगे। इन कार्यालयों से ही लोकसभा चुनाव का संचालन होगा।

बीजेपी का गांव चलो अभियान

1 फरवरी से बीजेपी का गांव चलो अभियान शुरू होगा। इस अभियान में मंडल स्तर तक लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यशाला का आयोजन करेगी। अभियान का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले एक- एक गांव तक पहुंच बनाना है।

इधर, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अब एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज दोपहर 12 बजे सुकमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे दंतेवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक होगी।  

CM VD SAY News update न्यूज अपडेट Chhattisgarh News LOK SABHA ELECTION 2024 मुख्यमंत्री वीडी साय लोकसभा चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ समाचार