Jaipur. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश से उसकी गैंग चलाने वाले सतविंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को आतंकी सूची में शामिल किया है। इसके अलावा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, भांजा सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत अन्य 12 गैंगस्टर्स भी आतंकी सूची में शामिल किए गए हैं।
लॉरेंस फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम बांच की हिरासत में है। उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मामले को लेकर मई के आखिरी हफ्ते में ही उसे कस्टडी में लिया था। तब से कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज रखा है।
युवाओं को बरगला रहा है- NIA
एनआईए की चार्जशीट में कहा है कि सभी आरोपियों के परिजनों की भूमिका की जांच जारी है। इसके अलावा लॉरेंस पर विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक दलप्रती डल्ला के साथ साजिश रचने का आरोप भी है। यह भी आरोप है कि लॉरेंस ने अपने गुर्गों से कमाई मोटी रकम विदेशों में इन्वेस्ट की है। एनआईए ने चार्जशीट में लॉरेंस व अन्य पर युवाओं को बरगलाकर भर्ती करने और उनका गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। लॉरेंस इन युवाओं का प्रयोग अपने गलत मनसूबों को पूरा करने व आतंकी खेल में प्रयोग कर रहा है
सलमान को धमकी देने पर आया चर्चा में
राजस्थान निवासा लॉरेंस हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आया था। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी गैंग ने की।
लग्जरी गाड़ियां चुराकर अपराध की दुनिया में आया
बचपन से ही बड़ा अपराधी बनने का सपना देखने वाले लॉरेंस ने लग्जरी गाड़ियां चुराकर इस दलदल में घुसने की शुरुआत की। साल 2014 में उसे पंजाब पुलिस ने 50 से ज्यादा गाड़ियाे के साथ पकड़ा था। उसके कारनामे देखकर नई उम्र के भटके युवा उससे संपर्क में आने लगे। उसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स व छोटे बदमाश राजस्थान से थे। क्योंकि यहां आनंदपाल गैंग भी लॉरेंस से जुड़ गई थी।