ED ने कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में लंबे समय से फरार निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार किया, किसी भी वक्त कोर्ट में कर सकती है पेश

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
ED ने कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में लंबे समय से फरार निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार किया, किसी भी वक्त कोर्ट में कर सकती है पेश










Raipur. कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ईडी ने लंबे समय से फरार निखिल चंद्राकर को गिरफ़्तार कर लिया है। खबरें हैं कि ईडी किसी भी समय उसे रायपुर कोर्ट में पेश कर सकती है। 



कौन है निखिल चंद्राकर



निखिल चंद्राकर, कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में इस पूरे मामले के किंगपिन बताए गए सूर्यकांत तिवारी का प्रमुख सहयोगी बताया जाता है। ईडी को लंबे अरसे से निखिल चंद्राकर की तलाश थी।निखिल चंद्राकर को लेकर खबरें रही हैं कि, ईडी को उसकी बेहद सरगर्मी से तलाश थी क्योंकि वह सूर्यकांत तिवारी और उसके कॉकस का बेहद अहम किरदार रहा है।निखिल चंद्राकर को लेकर खबरें रहीं हैं कि, निखिल ने ही ईडी की शुरुआती पूछताछ में कोड के साथ दर्ज लेनदेन को डीकोड किया था। बाद में निखिल चंद्राकर की ओर से परिजनों ने कोर्ट में यह आवेदन दिया था कि, निखिल चंद्राकर से जो भी बयान लिए गए वह दबाव में लिए गए। इस आवेदन के बाद निखिल चंद्राकर रहस्यमय तरीक़े से ग़ायब हो गया था। 



ईडी ने सुबह महाराष्ट्र से पकड़ा



खबरें हैं किकोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में आई रक़म के वितरण को मुकम्मल तरीक़े से जानने वाले के रुप में निखिल चंद्राकर की तलाश ईडी को थी। कर्नाटक पुलिस के चार्जशीट के ठीक बाद भोपाल में दायर परिवाद से मिले झटके से भी ज़्यादा ख़तरनाक झटका निखिल चंद्राकर का पकड़ा जाना है। ईडी कुछ ही देर में निखिल चंद्राकर को विशेष अदालत में पेश कर सकती है।


रायपुर न्यूज रायपुर ईडी ने छापा मारा ईडी ने निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार किया Raipur News Raipur ED Raids ED arrest Nikhil Chandrakar Chhattisgarh Coal Scam Case छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामला Chhattisgarh News