आशीष द्विवेदी, NIWARI. बीजेपी विधायक अनिल जैन पर पार्टी के ही निवाड़ी जिला उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने सरकार की अधितकर योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार उजागर होने से पहले ही तत्कालीन कलेक्टर सूर्यवंशी का तबादला करा दिया गया। जिससे खाद्यान्न वितरण में करीब 133 करोड़ रुपए का घोटाला सामने नहीं आ सका।
विधायक ने अधिकतर सरकारी याजनाओं में किया भ्रष्टाचार
अहिरवार ने आगे बताया कि विधायक अनिल जैन मनरेगा योजना में भी करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर चुके हैं। उन्होंने सिलसिलेवार योजनाएं गिनाते हुए कहा कि विधायक ने मुख्यमंत्री विवाह योजना में भी भ्रष्टाचार किया है। इसके अलावा मध्याह्न भोजन योजना और शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप वितरण में भी विधायक ने करोड़ों रुपए का घालमेल किया है।
अहिरवार समाज के लोगों पर संगीन केस कराने का आरोप
वहीं विधायक पर अहिरवार समाज के लोगों पर संगीन अपराधों में मामला दर्ज करवाने का आरोप भी लगाया है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अहिरवार ने कहा कि निवाड़ी विधायक जैन के भांजे पर लोकायुक्त में शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं की गई। बीजेपी के गयादीन अहिरवार ने संगठन से मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में निवाड़ी से ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए, जिसकी स्वच्छ छवि हो। जिससे बीजेपी की इज्जत बरकरार बनी रहे।
पार्टी अध्यक्ष नड्डा को भी लिखा पत्र
बीजेपी निवाड़ी जिला उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिया है। जिसमें विधायक अनिल जैन पर लगाए आरोपों का जिक्र किया है। साथ में यह भी लिखा कि ऐसे लोग पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं। भविष्य में इन्हें टिकट नहीं देना चाहिए। जिससे पार्टी की स्वच्छ छवि बरकरार बनी रहे।
विधायक अनिल जैन का मोबाइल बंद
बीजेपी नेता ग्यादीन अहिरवार द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में विधायक अनिल जैन से संपर्क नहीं हो सका। कई बार प्रयास के बावजूद उनका मोबाइल बंद मिला।