बस्तर में NMDC स्टील प्लांट बनकर तैयार, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन, मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है यह संयंत्र

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बस्तर में NMDC स्टील प्लांट बनकर तैयार, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन, मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है यह संयंत्र

BASTAR. छत्तीसगढ़ के बस्तर में NMDC का स्टील प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। सालाना 3 मिलियन टन उत्पादन की क्षमता वाला यह संयंत्र नगरनार में बनाया गया। कुछ समय पहले इस प्लांट में एचआर क्वाईल बनाने का ट्रायल किया गया था। इसके साथ ही हॉट स्ट्रिप मिल का भी हॉट ट्रायल हुआ था। जो पूरी तरह से सफल रहा था। नगरनार में बनाए गए इस स्टील प्लांट के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की चर्चा हैं, क्योंकि यह स्टील प्लांट मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। ऐसे में इस प्लांट का लोकार्पण उनके हाथों से ही किया जा सकता है। 



प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले होगा उद्घाटन



बताया जा रहा है कि NMDC का स्टील प्लांट में अगर मानक के अनुरूप क्वाईल बनाने की प्रक्रिया सफल रही तो ब्लास्ट फर्नेस, थीन स्लैब, कास्टर और स्टील मेल्टिंग शॉप की कमिशनिंग शुरू कर दी जाएगी। कुल मिलाकर स्टील प्लांट की कमीशनिंग जल्द होने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले इस प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर स्टील प्लांट प्रबंधन इस परियोजना के काम अंतिम रूप देने में जुटा है। 



25 हजार करोड़ में बनकर तैयार हुआ स्टील प्लांट



बस्तर के सपनों का कारखाना कहे जाने नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की काफी उम्मीद है। 25 हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस प्लांट की उत्पादन क्षमता सालाना 3 मिलियन टन है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट को 2 साल पहले ही तैयार बनकर हो जाना था, लेकिन कोरोनाकाल में निर्माण कार्य बंद रहने के कारण देरी हुई। अब इसकी कमीशनिंग करने की तैयारी चल रही है।



मेकॉन कंपनी को दी संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी



एनएमडीसी के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट का संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी एनएमडीसी ने मेकॉन कंपनी को दिया है, वर्तमान में स्टील प्लांट में अलग-अलग प्लांट का ट्रायल कर कमीशनिंग की जा रही है। इसके लिए एनएमडीसी और मेकॉन के अधिकारी यहां डटे हुए हैं, वही स्टील प्लांट कमिशनिंग को लेकर मेकॉन और एनएमडीसी के अधिकारियों की बैठक भी लगातार चल रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ही प्लांट में एचआर क्वाईल बनाने का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा। उम्मीद है कि जल्दी इस प्लांट का लोकार्पण हो जाएगा।




  • यह खबर भी पढ़िए... 




संयोजक बनने के बाद विजय बघेल का पहला बड़ा बयान, शराबबंदी पर जनता से लेंगे राय, धरातल पर उतरने वाला होगा बीजेपी का घोषणा पत्र



मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है स्टील प्लांट



मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस स्टील प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। अगस्त में पीएम मोदी स्टील प्लांट का लोकार्पण करने बस्तर पहुंच सकते हैं। लेकिन पीएम के बस्तर दौरे को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की इस स्टील प्लांट पर सीधी निगरानी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट की कमीशनिंग पर बस्तर में प्रधानमंत्री की एक बड़ी आम सभा करने की भी योजना है, क्योंकि आगामी विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर पर बीजेपी का सीधा फोकस है। फिलहाल, इस प्लांट के शुरू होने से बस्तर को और पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।


छत्तीसगढ़ न्यूज Bastar NMDC steel plant PM can inaugurate the plant Bastar dream factory ready plant with 3 million tonnes production capacity Chhattisgarh News बस्तर का NMDC स्टील प्लांट PM कर सकते हैं प्लांट का उद्घाटन बस्तर के सपनों का कारखाना तैयार 3 मिलियन टन उत्पादन की क्षमता वाला संयंत्र