छिंदवाड़ा में अब पं. प्रदीप मिश्रा की भी होगी कथा, कमलनाथ बोले- ये सियासी नहीं धार्मिक आयोजन, टिकट वितरण पर भी कही बड़ी बात

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में अब पं. प्रदीप मिश्रा की भी होगी कथा, कमलनाथ बोले- ये सियासी नहीं धार्मिक आयोजन, टिकट वितरण पर भी कही बड़ी बात

Chhindwara. छिंदवाड़ा की जनता इन दिनों धार्मिक कथाओं का श्रवण कर धर्मलाभ लेने का आनंद प्राप्त कर रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री की कथा के बाद अब पं प्रदीप मिश्रा की कथा भी यहां जल्द होने वाली है। इन धार्मिक कथाओं पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने फिर दोहराया है कि ये चुनावी कथा नहीं हैं। पं मिश्रा 2 महीने पहले ही तारीख दे चुके थे। वहीं कमलनाथ ने कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर भी किसी तरह की जल्दबाजी न करने की बात कही। वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केश शिल्पी सम्मेलन में बोल रहे थे। 





हिंदू राष्ट्र पर ये बोले कमलनाथ







इधर पं धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर भी कमलनाथ बोले। उन्होंने कहा कि शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की कोई बात नहीं की। उन्होंने तो सर्वधर्म की बात कही। कल का पूरा दिन उन्होंने सर्वधर्म को डेडिकेट किया। कमलनाथ बोले कि हिंदू राष्ट्र बनाने की बात क्या है, देश में 82 फीसदी हिंदू ही तो हैं। जिस देश में इतनी ज्यादा तादाद में हिंदू रहते हों फिर उसे हिंदू राष्ट्र कहने की क्या जरूरत है? यह तो आंकड़े ही बताते हैं। 





टिकिट वितरण पर यह बोले कमलनाथ







पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस को टिकट वितरण की कोई जल्दी नहीं है। हमें जिन्हें इशारा करना था, हमने कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस में विधानसभा चुनाव को लेकर सितंबर महीने में ही उम्मीदवारों की घोषणा कर देने की मांग उठ रही थी। राजस्थान में भी इसी की चर्चा है, हालांकि यहां कमलनाथ ने यह कहकर जल्द टिकट वितरण की आस लगाए दावेदारों के लिए सस्पैंस और बढ़ा दिया है। 





प्रदेश में समेटने का दौर चल रहा







कमलनाथ ने कहा कि सिंगरौली में सबने देखा कि एक विधायक के पुत्र ने फायरिंग की। खंडवा में पथराव हो गया। दरअसल सरकार को प्रदेश की चिंता नहीं है, अगले 4 महीने क्या होगा मुझे इसकी चिंता हो रही है। क्योंकि प्रदेश चलाने में किसी का ध्यान नहीं है, बस सब समेटने में लगे हैं। कर्ज पर कर्ज लिया जा रहा है, इसका हिसाब देना होगा। 



कमलनाथ Pt. Pradeep Mishra पं. प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम हिन्दू राष्ट्र Kubereshwar Dham Hindu Nation Kamal Nath Dhirendra Shastri धीरेंद्र शास्त्री