एमपी में ओबीसी और सीजी में आदिवासी सीएम बने, राजस्थान में अब महिला मुख्यमंत्री की बारी...! जानिए इस फॉर्मूले पर चर्चा क्यों ?

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी में ओबीसी और सीजी में आदिवासी सीएम बने, राजस्थान में अब महिला मुख्यमंत्री की बारी...! जानिए इस फॉर्मूले पर चर्चा क्यों ?

JAIPUR. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम तय होने के बाद अब सभी की नजरें राजस्थान पर टिक गई हैं। मंगलवार शाम तक राजस्थान के सीएम का ऐलान हो जाएगा। माना जा रहा है छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मप्र में यादव (ओबीसी) सीएम के बाद अब राजस्थान में महिला सीएम हो सकती है। बीजेपी हाईकमान लोकसभा 2024 को टारगेट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का ऐलान कर रही है।

बीजेपी लोकसभा 2024 को लेकर ले रही फैसले

सियासी गलियारों में यह बात चर्चा में है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने ओबीसी वर्ग को खुश करते हुए सीएम का फैसला लिया है। एमपी में सीएम के फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि इसके जरिए बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एमपी में लंबे समय बाद यादव समाज के नेता को सीएम बनाकर पार्टी ने बड़े समुदाय को अपने साथ कर लिया है। वहीं एमपी के फैसले को यूपी और बिहार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि एमपी का मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने यूपी और बिहार के यादव समाज को पार्टी के साथ बड़ी तादात में जोड़ने का दांव खेला है।

राजस्थान में महिला सीएम को लेकर चर्चा तेज

मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान को लेकर यह चर्चा हो रही है कि राजस्थान में किसी महिला को ही सीएम बनाया जाएगा। हालांकि, इस रेस से वसुंधरा राजे बाहर बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी नए चेहरे पर इस बार दांव खेलेगी। मुख्यमंत्री के रूप में हालांकि नारी शक्ति ही कमान संभालेगी। इस रेस में जयपुर राजघराने की दीया कुमारी और बीकानेर राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली सिद्धी कुमारी और दीप्ति किरण माहेश्वरी का नाम सबसे आगे बताया जा है।


राजस्थान में होगी महिला सीएम राजस्थान सीएम का ऐलान there will be a woman CM in Rajasthan कौन होगा राजस्थान का नया सीएम Rajasthan CM announced राजस्थान सीएम राजस्थान न्यूज who will be the new CM of Rajasthan rajasthan cm Rajasthan News