मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बाड़मेर के पूर्व कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के दो कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस मामले में जैन और 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 के खिलाफ जोधपुर में पॉक्सो एक्ट में केस भी दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि इन वीडियो में दिखने वाला शख्स पूर्व विधायक मेवाराम जैन है। इस वीडियो के साथ कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है और द सूत्र भी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
- पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई वीडियो नहीं आया है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद भी कुछ कह पाएंगे।
पीड़ित महिला ने रिपोर्ट ने यह बताया
पीड़ित महिला ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में पेश की रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी रामस्वरूप और मेवाराम जैन ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की। पीड़ित महिला ने बाड़मेर के दो पुलिस अफसरों समेत 7 के खिलाफ झूठे केस में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने कहा था कि पूर्व विधायक ने रेप करते हुए वीडियो भी बनवाया था। मेरे साथ रेप करते-करते मेवाराम जैन और रामस्वरूप का मन भर गया तो उसने मुझसे दूसरी 15-16 साल की लड़कियां लाने को कहा।
पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेल का केस
हालांकि, पीड़िता के खिलाफ भी रामस्वरूप की ओर से ब्लैकमेल किए जाने का मामला दर्ज किया जा चुका है। इसमें पीड़ित महिला और उसके सहयोगियों द्वारा 50 लाख रुपए लेने और रुपए मांगने का आरोप लगाया था और पैसे नहीं देने की हालत में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। मामला दर्ज के बाद पुलिस पीड़ित महिला को बाड़मेर भी लेकर आई थी और पूछताछ भी की गई थी।
इस बार चुनाव हार गए मेवाराम जैन
वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान मेवाराम जैन ने फोटो वायरल होने पर बयान दिया था कि मुझे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है और लगातार कांग्रेस की टिकट पर तीन चुनाव जीतने के बाद चौथा चुनाव 2023 में मेवाराम जैन बीजेपी से बागी निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. प्रियंका चौधरी से चुनाव हार गए थे।