जयपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में युवती से रेप, जीवन साथी डॉटकॉम पर मिले थे दोनों, आरोप-युवक ने धोखा देकर दूसरी लड़की से की शादी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में युवती से रेप, जीवन साथी डॉटकॉम पर मिले थे दोनों, आरोप-युवक ने धोखा देकर दूसरी लड़की से की शादी

JAIPUR. जयपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हुए एक युवक पर रेप करने का मामला सामने आया है। युवक- युवती की मुलाकात जीवन साथी डॉटकॉम के जरिए हुई थी। शिकायत में बताया गया है कि शादी करने का वादा कर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और अब धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। राजधानी के महेश नगर थाने में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ केस करवाया है।



यह था पूरा मामला



महेश नगर थाना पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने कहा कि दिसम्बर-2019 में जीवन साथी डॉटकॉम के जरिए उसकी मुलाकात नीरज कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी करने की बात कही और साथ रहने का दबाव बनाया। जिसके बाद साल 2021 में वह महेश नगर स्थित आरोपी के फ्लैट में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। लिव-इन में रहने के दौरान आरोपी ने उसके साथ शादी का वादा कर रेप किया।



ये भी पढ़ें...






तीन बार अबॉर्शन करवाया



शिकायत में बताया गया कि करीब 5 महीने देहशोषण करने के दौरान प्रेग्नेंट होने पर तीन बार अबॉर्शन भी करवाया। आरोप है कि 18 जुलाई 2021 को आरोपी नीरज ने धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। इस बारे में आरोपी से पूछने पर उसने दूसरी शादी की बात को झूठा बताया और युवती के साथ ही शादी करने का झांसा देकर रहने लगा।



जान से मारने की धमकी भी दी



पीड़ित ने बताया कि साथ रहने के दौरान आरोपी की असलियत सामने आ गई। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। धोखे का पता चलने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

 


rape in live-in-relationship rape case in jaipur जयपुर समाचार राजस्थान न्यूज जीवन साथी डॉटकॉम लिव-इन-रिलेशनशिप में रेप जयपुर में रेप का केस Jaipur News Rajasthan News jeevan sathi dotcom