अरुण तिवारी, BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कह दिया है कि मंत्री पीए बनाने से पहले उन लोगों की पूरी कुंडली तलाश कर लें। इसका मतलब साफ है कि दागी चेहरे मंत्रियों के स्टॉफ में न आएं जिससे सरकार का चेहरा साफ-सुथरा नजर आए। सीएम के इस फरमान ने उन लोगों की मंशा पर पानी फेर दिया है जो फिर से मंत्रियों के स्टॉफ में शामिल होना चाहते थे। ये वही लोग हैं जो सालों से मंत्रियों के पास उनके पीए बनकर जमे हुए हैं। सरकारें बदलीं लेकिन ये एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे मंत्री के स्टॉफ में शामिल हो गए। मंत्री बदल जाते हैं लेकिन ये चुनिंदा चेहरे हर बार नजर आते हैं। इस बार फिर इन्होंने जुगत लगाई लेकिन अभी तक काम नहीं आई है। जीएडी ने इनकी नियुक्ति की फाइल होल्ड कर दी है।
सीएम और डिप्टी सीएम के स्टॉफ के हुए ऑर्डर
सीएम मोहन यादव के स्टॉफ में भी ऐसे लोगों की नियुक्तियां हुई हैं जो पहले दूसरे मंत्रियों के यहां रहे हैं। इनके ऑर्डर हो चुके हैं। वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी अपने पीए वही रखे हैं जो समय-समय पर अन्य मंत्रियों के पीए रह चुके हैं। इनके भी ऑर्डर हुए हैं। बाकी मंत्रियों की डिमांड पर रोक लगा दी गई है। हालांकि कुछ कर्मचारी बिना ऑर्डर के ही मंत्रियों के यहां काम करने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं वे चेहरे जो सालों तक मंत्रियों के पीए बनकर उनके चहेते बने रहे। इनके कुछ तो खास तरह की योग्यता होती है जो हर सांचे में फिट हो जाते हैं और इनके बिना मंत्रियों का काम भी नहीं बनता। फिर चाहे मंत्री कोई भी रहे पीए साहब तो यही रहेंगे।
इनके आवेदन जीएडी में होल्ड
- बसंत बाथरे : मूल विभाग-विधानसभा, पीए रहे- संजय पाठक, उमंग सिंघार, रामकिशोर कांवरे
- शिव हरोड़े: मूल विभाग- एग्रीकल्चर, पीए रहे- लाखन सिंह, कमल पटेल
- आरडी सोलंकी: मूल विभाग- जीएडी, पीए रहे- लाखन सिंह, इंदर सिंह परमार
- अजय सक्सेना: मूल विभाग- आईटीआई, पीए रहे- विश्वास सारंग, बिसाहूलाल सिंह, वर्तमान में प्रतिभा बागरी
- आलोक सारस्वत: मूल विभाग- विधानसभा, पीए रहे- प्रेम सिंह पटेल, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, वर्तमान में प्रहलाद पटेल
- वीरेंद्र तिवारी: मूल विभाग- रेवेन्यू इंस्पेक्टर, पीए रहे- जयंत मलैया, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, वर्तमान में उदयप्रताप सिंह
- केके बघेल: मूल विभाग- कमर्शियल टैक्स, पीए रहे- बाबूलाल गौर, अरविंद भदौरिया, वर्तमान में कृष्णा गौर
- अजय श्रीवास्तव: मूल विभाग- विधानसभा, पीए रहे- बिसाहूलाल सिंह, वर्तमान में राकेश सिंह
- आशीष चेके: मूल विभाग- ट्रायबल, पीए रहे- ब्रजेंद्र यादव, वर्तमान में दिलीप जायसवाल
- विनोद सूरी: मूल विभाग- स्वास्थ्य, पीए रहे- गौरीशंकर शेजवार, वर्तमान में नरेंद्र शिवाजी पटेल
- मुकेश मेहता: मूल विभाग- वल्लभ भवन, पीए रहे- ओमकार सिंह मरकाम, प्रेम सिंह पटेल, वर्तमान में संपत्तिया उइके
- विमल गुप्ता: मूल विभाग- वल्लभ भवन, पीए रहे- पारस जैन, इंदर सिंह परमार, वर्तमान में चैतन्य कश्यप
- अनिल सकारी: मूल विभाग- वल्ल्भ भवन, पीए रहे- भारत सिंह कुशवाह, वर्तमान में दिलीप अहिरवार
- अरविंद सोनगिरकर: मूल विभाग- कोष एवं लेखा, पीए रहे- कमल पटेल, वर्तमान में नारायण सिंह कुशवाह
इनके हुए ऑर्डर
- आनंद भट्ट: मूल विभाग- वन
पीए रहे- राजेंद्र शुक्ला, पीसी शर्मा, राजेंद्र शुक्ला
- केके खरे: मूल विभाग- ट्रायबल
पीए- विजय शाह (वर्तमान)
- अशोक डहारे: मूल विभाग- वल्लभ भवन
पीए रहे- सचिन यादव, वर्तमान में जगदीश देवड़ा
- शिव पटेल: मूल विभाग- वल्लभ भवन
पीए रहे- मीना सिंह, वर्तमान में निर्मला भूरिया
ये सीएम के स्टॉफ में, जिनके ऑर्डर हुए
- अनिल यादव: मूल विभाग- विधानसभा
पीए रहे- सुभाष यादव, सचिन यादव, वर्तमान में सीएम
- हरीश श्रीवास्तव: मूल विभाग- कृषि
पीए रहे- सचिन यादव, वर्तमान में सीएम
- एएस यादव: मूल विभाग- उच्च शिक्षा
पीए रहे- जीतू पटवारी, अब सीएम