भोपाल के वल्लभ भवन में मनाया गया ओल्ड पेंशन डे, OPS बहाली का नारा लिखी टोपी पहनकर कर्मचारियों ने किया काम

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
भोपाल के वल्लभ भवन में मनाया गया ओल्ड पेंशन डे, OPS बहाली का नारा लिखी टोपी पहनकर कर्मचारियों ने किया काम

BHOPAL. मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है। इस मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर्मचारियों ने नया तरीका ढूंढ़ निकाला है। भोपाल के वल्लभ भवन में बुधवार (12 जुलाई) को पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की मंत्रालय शाखा ने ओल्ड पेंशन डे मनाया। एनपीएस की मांग कर रहे समस्त कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन के स्लोगन लिखी हुई टोपी लगाकर अपना काम किया। इस कार्यक्रम को लेकर मंत्रालय में बहुत उत्साह देखा गया। कर्मचारियों के इस अभियान को समर्थन भी मिला। 



ओल्ड पेंशन के दायरे में आने वाले सीनियर कर्मचारियों ने दिया समर्थन



ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर वल्लभ भवन में कर्मचारी अपनी सीटों पर, चैंबर में अधिकारी ओल्ड पेंशन की टोपी लगाकर देखे गए। मंत्रालय में इस अभियान का व्यापक असर देखने को मिला। ओल्ड पेंशन के दायरे में आने वाले सीनियर कर्मचारियों ने भी टोपी लगाकर जूनियर कर्मचारियों का समर्थन किया। अभियान के शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की मंत्रालय शाखा ने सभी मंत्रालय के कर्मचारियों का आभार जताया। 



publive-image




  • ये भी पढ़े.. 




मंडला में हनीट्रैप केस में 6 लोगों के खिलाफ FIR, आरोपियों में 3 पत्रकार, अश्लील वीडियो बनाकर युवक को कर रहे थे ब्लैकमेल



मुख्यमंत्री को 5 हजार पोस्ट कार्ड भेजने का लिया फैसला



मंत्रालय शाखा ने निर्णय लिया कि आंदोलन के अगले चरण में मंत्रालय के कर्मचारी और उनके परिवार वाले 5 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे। यह अभियान पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन मध्यप्रदेश के संरक्षक सुधीर नायक के मार्गदर्शन और मंत्रालय शाखा के अध्यक्ष श्री अनिल मंडलोई के नेतृत्व में चलाया गया। इस आंदोलन को सफल बनाने में प्रियंक श्रीवास्तव, श्याम बिहारी दुबे, कपिल शेवानी, आनंद बहादुर सिंह कवर, नरेश धौलपुरिया, हेमंत सिंह रावत, संदीप धुर्वे, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेंद्र लोधी, धीरज राजपूत, अभिषेक मालवीय, दीपक पवार, अमितेश नेमा, कमलेश अहिरवार, मान सिंह डामोर, विक्रम बाथम आदि का योगदान रहा।


MP News एमपी न्यूज Demand for restoration of old pension gained momentum in MP old pension restoration movement Old Pension Day celebrated in Vallabh Bhavan demand for implementation of OPS एमपी में पुरानी पेंशन बहाली की मांग ने पकड़ा जोर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन वल्लभ भवन में मनाया ओल्ड पेंशन डे OPS लागू करने की मांग