नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा हुई। जिसके बाद छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्य के चुनाव प्रभारियों का ऐलान किया गया है। तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव प्रभारी की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी ओम माथुर को रिपीट कर दिया गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पीएम की सभा के बाद जारी हुई सूची
पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौग़ात दी। उसके बाद पीएम ने बीजेपी के विजय महासंकल्प अभियान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी रायपुर में करीब दो घंटे तक रहे। पीएम मोदी के रायपुर से जाने के 5 घंटे बाद ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमें 4 राज्यों के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ ये ओम माथुर को रिपीट किया गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है।