BHOPAL. तमाम हां और न के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मैहर दौरा तय हो ही गया। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री का यह दौरा तीसरी बार में फाइनल हो सका है, लेकिन दौरा तय हुआ है तो मैहर को जिले की सौगात भी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि 4 सितंबर को मैहर MP का 56वां जिला बनेगा। मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं।
2 बार तय होने के बाद स्थगित हुआ सीएम का मैहर दौरा
इससे पहले 2 बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मैहर दौरा तय होने के बाद स्थगित हो चुका है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय स्तर पर तैयारी न होने के कारण सीएम के दौरे स्थगित करना पड़े, जबकि पार्टी के वाट्सएप ग्रुपों में भी सीएम के दौरे की सूचना पहुंचाई जा चुकी थी। अब जाकर तीसरी बार में उनका दौरा फाइनल हुआ है।
ये भी पढ़ें...
3 को चित्रकूट से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा
प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए 3 सितंबर को चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है। प्रदेश में चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल चुके गृहमंत्री अमित शाह इस यात्रा को झंडी दिखाएंगे। इसी कार्यक्रम के तहत 4 सितंबर को यात्रा जब मैहर पहुंचेगी, तब सीएम मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं।
सतना सांसद और मैहर विधायक ने कई बार की मांग
सतना जिले की तहसील और मां शारदा मंदिर धाम के लिए प्रसिद्ध मैहर को नया जिला की मांग 3 दशक पुरानी है। सतना सांसद गणेश सिंह ने 20 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मैहर को जिला बनाने की मांग रखी गई थी। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी लगातार मैहर को जिला बनाने की मांग करते आ रहें हैं। इस मांग को लेकर नारायण त्रिपाठी कई बार पार्टी के खिलाफ जा चुके हैं। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। विधायक ने सीएम चौहान से लेकर पीएम मोदी तक को पत्र लिखा हैं, जिसमें उन्होंने मैहर को जिला बनाने की मांग की है। बता दे कि त्रिपाठी मैहर को अलग जिला बनाकर अलग विंध्य प्रदेश बनाने का अभियान छेड़े हुए हैं। मैहर विधायक तो लम्बे समय से पृथक विंध्य प्रदेश की भी मांग कर रहें हैं। वहीं सतना संभाग संघर्ष समिति भी लगातार सतना को संभाग बनाने की मांग कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने दी थी मैहर को जिला बनाने मंजूरी
इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में चुनावी सभाओं में मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 2018 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने के कारण मैहर जिला नहीं बन सका। इसके बाद विधायक नारायण त्रिपाठी की मांग पर 2020 में तत्कालीन सीएम कमलनाथ की कैबिनेट ने मैहर को जिला बनाने की आधिकारिक मंजूरी दे दी थी। लेकिन इसके बाद कांग्रेस सरकार गिर गई और मैहर जिला नहीं बन सका। अब चुनावी साल 2023 में सीएम शिवराज ने मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की और 15 अगस्त को रीवा से अगल होकर मऊगंज नया जिला बन गया। इसके साथ ही सीएम ने कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा की तहसील को पांढुर्ना को जिला बनाए जाने की घोषणा की हैं।