शिवम दुबे, KANKER. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है। कांकेर जिले में नक्सलियों की नापाक करतूत से एक जवान शहीद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पहले से नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आने से जवान पहले गंभीर रूप से घायल हुआ, फिर जवान ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। पूरा मामला कांकेर जिले के थाना परतापपुर के गांव सड़कटोला के आगे मंदिर टेकरी के पास का बताया जा रहा है।
यूपी का रहने वाला था शहीद जवान
बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय शहीद हो गए हैं। बस्तर पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी थे। बस्तर पुलिस की ओर से बताया गया है कि इलाके में सर्चिंग जारी है।
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को पीसीसी का नोटिस, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब
24 घंटे के अंदर दूसरी शहादत
IED विस्फोट की चपेट में आने से जवानों की शहादत का लगातार दूसरा दिन है। बीते कल यानी 13 दिसंबर को नारायणपुर में हुए IED ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक कमलेश साहू शहीद हुए हो गए थे। 24 घंटे के भीतर अखिलेश राय के रुप में एक और जवान की शहादत हुई है।