संजय गुप्ता, Indore. इंदौर पुलिस की मदद करने वाले सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की ही सुरक्षा पुलिस नहीं कर पाई। विजयनगर थाना क्षेत्र में एक साथ पांच जगहों पर चोरों ने इस घटना को अंजाम देते हुए इस सिस्टम की महंगी बैटरी ही चुरा ली। अब पुलिस कांट्रोल रूम के सिपाही ने इसकी शिकायत थाने में कराई है, जिस पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज किया गया है।
एक साथ इन पांच जगहों से 15 बैटरी हुई चोरी
विजयनगर थाने में 687 नंबर से यह एफआईआर दर्ज हुई है। सिपाही जितेंद्र शाक्य ने यह शिकायत कराई है। जिसमें कहा गया है कि इंदौर के मेघदूत गार्डन, भमौरी प्लाजा, फुडलैंड चौराहा, न्यायनगर पुलिस, राजश्री अपोलो अस्पताल के पुलिस सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम के ओडीसी बॉक्स में लगी तीन-तीन बैटरी चुरा ली गई है। कुल पांच लोकेशन से 15 बैटरी चुराई गई है, जो एमरान क्वांट कंपनी की है।
- यह भी पढ़ें
तीन लाख से ज्यादा की बैटरी है
एक साथ पांच जगह से यह चोरी हुई और पुलिस के सर्विलांस सिस्टम को किसी तरह की खबर भी नहीं लगी। इसमें लगी एक बैटरी की कीमत 20-25 हजार रुपए बताई जा रही है। यानि तीन लाख से ज्यादा की बैटरी पर चोर एक साथ हाथ साफ कर गिए और वह भी आमजन की नहीं बल्कि पुलिस की ही बैटरी चुराई गई है।
किसी कर्मचारी, जानकार के मिलीभगत की आशंका
जानकारों के अनुसार यह काम सामान्य चोर नहीं कर सकता है, क्योंकि उसे बैटरी निकालना आता ही नहीं है और यह खुले बाजार में बिकने में भी मुश्किल में आती है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोई इन बैटरी, सिस्टम का जानकार ही व्यक्ति है जो जानता है कि इन्हें कैसे निकाली जाती है और इनका उपयोग कहां किया जा सकता है।