/sootr/media/post_banners/a89af9bc48b262d0bb250d89d4d7a8ac3168f852b0d8ebdd07567c39c6afe0ce.jpeg)
RAIPUR. आदिपुरुष फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स बदलने के बाद भी इसका विरोध जारी है। छत्तीसगढ़ में फिल्म को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। NSUI ने रायपुर में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका और विरोध जताया। NSUI का कहना है कि इस फिल्म के संवाद हमारे देवी-देवताओं के खिलाफ हैं। ये बहुत अपमानजनक है। इसके साथ ही NSUI ने अब सिनेमा घरों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
फिल्म निर्माताओं को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ
छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष फिल्म के विरोध में परशुराम मंदिर कोटा से भगवा बाइक रैली निकाली और नालंदा परिसर के सामने हनुमान कुटी मंदिर में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भगवान से फिल्म निर्माताओं को सद्बुद्धि देने की कामना की।
NSUI ने दी सिनेमा घरों में तालाबंदी करने की चेतावनी
NSUI पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष विशाल मानिकपुरी के कहा कि फिल्म आदिपुरुष में जिस तरह के संवाद का इस्तेमाल हुआ है, वह हमारे देवी-देवताओं के खिलाफ है। ऐसे शब्द वाली फिल्म को NSUI रायपुर में चलने नहीं देगी और इसका हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म में कुछ डायलॉग बदल दिए गए हैं, लेकिन हिंदू देवी-देवताओं के पात्रों का चरित्र चित्रण जिस तरह फिल्म में दिखाया गया है, वो बहुत अपमानजनक है। इससे पहले NSUI कार्यकर्ताओं ने फिल्म आदिपुरुष के प्रदर्शन के विरोध सिनेमाघरों में भी प्रदर्शन किया था। NSUI ने प्रदर्शन और विरोध की कड़ी में अब सिनेमा घरों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।