कमलेश सारडा, NEEMACH. मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव चेनपुरिया में मंगलवार, 5 सितंबर को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों ने विरोध किया। लोगों ने यात्रा को रोकने का प्रयास किया और यात्रा में शामिल वाहनों पर पथराव किया।
यहां बता दें, यात्रा के विरोध की वजह, मदसौर के गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में कूनो की तर्ज पर चीता प्रोजेक्ट को लाना बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारी जमीनें जब चीता प्रोजेक्ट में चली जाएंगी तो हम हजारों पशु कहां चराने ले जाएंगे। इसे लेकर रामपुर क्षेत्र के गोपालक विरोध कर रहे हैं।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, "...I have received information that stones were pelted on the yatra by Congress goons from the hills and behind trees. This is not only unfortunate or condemnable but it is also a serious crime. Congress is nervous… https://t.co/0AtZ696CCZ pic.twitter.com/CF8Gk5eixT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 5, 2023
बीजेपी ने कहा- इसके पीछे कांग्रेसी गुंडों का हाथ
जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रथ में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव थे। इस घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पथराव से हमारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। अरोप लगाया कि इसके पीछे कांग्रेसी गुंडे हैं। उन्होंने कहा कि मामला आलोचना करने के लायक नहीं है बल्कि गंभीर अपराध किया गया है। कांग्रेस इस यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखकर घबरा गई है।
'पहाड़ियों-पेड़ों में छिपकर कांग्रेसी गुंडों ने किया पथराव'
वीडी शर्मा ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा नीमच से कल (4 सितंबर) से शुरू हुई थी। राजनाथ सिंह ने यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा को अपार सफलता मिल रही है। जनमानस का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहाड़ियों और पेड़ों में छिपकर कांग्रेसी गुंडों ने पथराव किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और ताकत के साथ आगे आएंगे।
'हमलावरों का बख्शा नहीं जाएगा'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसियों ने योजनाबद्ध तरीके से यात्रा पर हमला किया है। किसी भी कीमत पर इन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कार्यकर्ताओं से अपील है कि और ताकत के साथ यात्रा को आगे बढ़ाएं। यात्रा को रोकने कांग्रेसी षड्यंत्र करना चाहते हैं। हम अनुशासन के साथ आगे बढ़ेंगे और कांग्रेसियों की गुंडागर्दी को नहीं चलने देंगे।
कमलनाथ-दिग्विजय सिंह का चरित्र गुंडागर्दी का रहा है- बीजेपी
वीडी शर्मा ने कहा कि इसका हम कड़ा जवाब देंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का चरित्र गुंडागर्दी का रहा है। इनके इतिहास में जाओ तो ये अपराधिकरण की प्रवृति के लोग रहे हैं। हमारी चार जनआशीर्वाद यात्रा शुरू हो चुकी हैं और कल (6 सितंबर) एक और शुरू होगी। इस मामले में पुलिस और प्रशासन गंभीरता से काम करेगा।
शिवराज की 'अवसरवाद यात्रा' के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा- सुरजेवाला
नीमच, मध्यप्रदेश का ये वीडियो तकलीफ़देह है,
पर धरातल की असलियत भी दर्शाता है।
शिवराज की “अवसरवाद यात्रा” के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। पाप का घड़ा भर गया है।
जहां हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसीया डंडों से पीटना, दबाना भी उचित नहीं।… pic.twitter.com/vwXkgOq2el
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2023
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जनरल सेक्रेटरी और मप्र के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में नीमच की घटना के वीडियो को तकलीफदेह बताया। वहीं कहा कि यह धरालत की असलियत को दर्शाता है। उन्होंने बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा को शिवराज की 'अवसरवाद यात्रा' बताया और लिखा कि इसके खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पाप का घड़ा भर गया है।
उन्होंने कहा कि हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं हैं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसिया डंडों से पीटना, दबाना भी उचित नहीं है। सुरजेवाला ने सीएम शिवराज से अनुरोध किया कि जनता के विरोध को देखते हुए कुछ सीख लें और अवसरवाद यात्रा को फौरन समाप्त कर दें, ताकि प्रदेश की शांति भंग ना हो।
Madhya Pradesh | State govt is misusing its power. I blame them (BJP) for tempering the video, I am not afraid of lawsuits, I already have many. I would ask them to first deal with the FIR on them in Chhatisgarh: KK Mishra, Media Incharge MP Congress in Indore pic.twitter.com/hrHct5obtk
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 29, 2022