गंगरेल बांध क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का विरोध, ​ग्रामीणों ने ​किया चक्काजाम, प्रशासन ने कहा- निरस्त होगा NOC

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गंगरेल बांध क्षेत्र में  शराब दुकान खोलने का विरोध, ​ग्रामीणों ने ​किया चक्काजाम, प्रशासन ने कहा- निरस्त होगा NOC

DHAMTARI. छत्तीसगढ़ के धमतरी में पर्यटन स्थल गंगरेल बांध क्षेत्र में शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। जिसका विरोध भी शुरु हो गया है। शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और धमतरी-गंगरेल मार्ग में चक्काजाम कर दिया। 

जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने शराब दुकान नहीं खोले जाने का आश्वासन देखर चक्काजाम खत्म कराया।



गंगरेल एक पर्यटन स्थल, यहां मंदिर भी



ग्रामीणों ने बताया कि गंगरेल बांध स्थित बरदिहा लेक व्यू पर शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए ग्राम पंचायत गंगरेल द्वारा एनओसी भी दिया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि गंगरेल एक पर्यटन स्थल है। साथ ही यहां मां अंगारमोती का भी मंदिर है। ऐसे में शराब दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो जाएगा। जिसके चलते ग्रामीण शराब दुकान के विरोध में है।



प्रशासन ने दिया NOC निरस्त करने का आश्वासन



प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने शराब दुकान के लिए एनओसी को निरस्त करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है, ग्रामीणों के मुताबिक शराब दुकान को लेकर आगे फिर आगे प्रक्रिया शुरू की गई तो ग्रामीण ​फिर प्रदर्शन कर सकते हैं। जानकारी देते हुए धमतरी के नायब तहसीलदार छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीण प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध कर रहे थे जिन्हे समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया गया है।



ये खबर भी पढ़ें.. 



मिशन-2023: छत्तीसगढ़ आएंगे चार राज्यों के ​BJP विधायक, कांग्रेस का तंज- लोकल नेताओं से उठा हाईकमान का भरोसा



बीजेपी ने जताया शराब दुकान खोले जाने का विरोध



बता दें कि यह मुद्दा धीरे- धीरे राजनीतिक रंग भी लेने लगा है, बीजेपी ने भी यहां पर शराब दुकान खोले जाने पर विरोध जताया है। वैसे भी बीजेपी प्रदेश में शराबबंदी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही है ऐसे में उसे चुनावी साल में बैठे बैठाए एक और मुद्दा हाथ लग गया है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Dhamtari News धमतरी न्यूज Protest against opening of liquor shop at tourist place Gangrel Dam Bardiha Lake View villagers protest पर्यटन स्थल गंगरेल बांध बरदिहा लेक व्यू पर शराब दुकान खोलने का विरोध ग्रामीणों ने ​किया चक्काजाम