दिल्ली से आईपीएस अफसरों के प्रमोशन की अनुमति मिलने के बाद जारी किए गए आदेश, 1 जनवरी से होंगे लागू

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली से आईपीएस अफसरों के प्रमोशन की अनुमति मिलने के बाद जारी किए गए आदेश, 1 जनवरी से होंगे लागू

भोपाल. पुलिस महकमे के शीर्ष पदों पर लंबे समय से लंबित प्रमोशन के आदेश जारी हो गए हैं। पिछले दिनों भारत सरकार ने आला अफसरों के प्रमोशन की अनुमति दे दी थी। मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र से इन अफसरों के प्रमोशन की अनुमति मांगी थी।

2006 बैच के 13 अफसर बने आईजी

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र ने 2006 बैच के 13 अफसरों को प्रमोशन की अनुमति दी थी। ये सभी अफसर 2006 बैच के हैं।

नाम -वर्तमान पदस्थापना - नवीन पदस्थापना


रुचिवर्धन मिश्रा - डीआईजी प्रशासन - आईजी प्रशासन


चंद्रशेखर सोलंकी - खरगौन रेंज डीआईजी - खरगौन रेंज आईजी बना दिए गए हैं.


चैत्रा एन. - डीआईजी, शिकायत एवं मानव अधिकार - आईजी, शिकायत एवं मानव अधिकार


अनिल सिंह कुशवाह - डीआईजी उज्जैन रेंज - आईजी उज्जैन रेंज


आरआरएस परिहार - डीआईजी जबलपुर रेंज - आईजी जबलपुर रेंज


आरके हिंगणकर - डीआईजी, ग्रामीण रेंज, इंदौर - आईजी, ग्रामीण रेंज, इंदौर


अंशुमान सिंह - विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, सीएम ऑफिस – आईजी, विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, सीएम ऑफिस


मनीष कपूरिया - अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इंदौर - आईजी लॉ एंड ऑर्डर, इंदौर


अरविंद सक्सेना - अपर परिवहन आयुक्त - आईजी, अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर


विनीत खन्ना - डीआईजी, पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल - आईजी पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल


हिमानी खन्ना - डीआईजी, पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल - आईजी पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल


मिथिलेश शुक्ला - डीआईजी रीवा रेंज - आईजी रीवा रेंज


अनुराग शर्मा - अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, भोपाल - आईजी, भोपाल

mp ig MP Police एमपी गृह विभाग एमपी आईजी एमपी डीआईजी एमपी आईपीएस अफसर mp dig एमपी सरकार mp IPS officers promotion of mp IPS officers promotion of IPS officers एमपी पुलिस
Advertisment