पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी के ऑफिसर के फोन में छात्राओं के 5500 पोर्न वीडियो क्लिप मिले, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बेचते हैं ड्रग्स

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी के ऑफिसर के फोन में छात्राओं के 5500 पोर्न वीडियो क्लिप मिले, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बेचते हैं ड्रग्स

DELHI. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर की इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस ने 22 जुलाई को रेड की थी। जहां पुलिस को सिक्योरिटी ऑफिसर के मोबाइल में यूनिवर्सिटी की छात्राओं के पोर्न वीडियो मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक इन वीडियो की संख्या करीब 5500 बताई जा रही है। अच्छे मार्क्स के लालच में आरोपी छात्राओं का न्यूड वीडियो बनाता था। इस यूनिवर्सिटी के 113 छात्र ड्रग एडिक्ट भी पाएं गए है। पुलिस ने बताया कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ही इन छात्रों को ड्रग्स बेचते है।



पुलिस ने लिया एक्शन



पुलिस ने ड्रग स्मगलर्स को पकड़ने के लिए यूनिवर्सिटी में रेड किया था। जहां पर पुलिस को यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर सैयद एजाज शाह के फोन में पोर्न वीडियो का क्लिप मिला था। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए डायरेक्टर डॉक्टर अबुजर, सिक्योरिटी ऑफिसर सैयद एजाज शाह और अल्ताफ नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया। इंस्टीट्यूट में ड्रग सप्लाई करने के आरोप में एक महिला समेत 2 ड्रग पैडलर भी पुलिस के गिरफ्त में है। 



जांच में सामने आया मामला 



ये मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई। पुलिस को यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पास से ड्रग्स मिला। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। पुलिस की जांच में एजाज शाह के फोन में  यूनिवर्सिटी की छात्राओं और फीमेल टीचर्स अश्लील वीडियोज मिले। आरोपी एजाज आर्मी का रिटायर्ड ऑफिसर है जिसकी नियुक्ति यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर ने की थी।


pakastani university girls porn video the dawn newspaper published university students porn video University Security Officer Syed Ejaz Shah arrested पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी की लड़कियों का अश्लील वीडियो डॉन अखबार का अश्लील वीडियो पर लेख यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी सैयद इजाज शाह गिरफ्तार