भारत और पाकिस्तान का लव कनेक्शन, टूरिस्ट बनकर भारत आई पाकिस्तान की उजमा, भेजी गई जेल 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भारत और पाकिस्तान का लव कनेक्शन, टूरिस्ट बनकर भारत आई पाकिस्तान की उजमा, भेजी गई जेल 

DELHI. भारत और पाकिस्तान का लव कनेक्शन इन दिनों चर्चा का विषय बना है। कभी भारत की अंजू जयपुर घूमने की बात कहकर वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंच जाती है। कभी पाकिस्तान की रहने वाले सीमा हैदर नेपाल घूमने की बात कहकर भारत पहुंच जाती है। ऐसा ही भारत और पाकिस्तान कनेक्शन का एक मामला लखनऊ से आया है। पाकिस्तान की रहने वाली उजमा सालों पहले टूरिस्ट बनकर लखनऊ आई और यहीं अपने दोनों बेटियों के साथ रहने लगी। पुलिस ने इस मामले में15 साल बाद एक्शन लेते हुए उजमा और उनकी दोनों बेटियों को जेल भेजा दिया है। 



क्या है पूरा मामला 



दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली उजमा ने भारत के अब्दुल नासिर से साल 1996  में शादी की। पाकिस्तानी उजमा अब्दुल नासिर की मौसी की बेटी है। शादी के बाद उमजा पाकिस्तान में रहने लगी और नासिर भारत। उजमा शादी के 8 साल बाद 17 अगस्त 2004 को 65 दिन के टूरिस्ट वीजा पर अपनी दोनों बेटियों के साथ भारत आयी। यहां पर वह अपने पति नासिर और दोनों बेटियों के साथ लखनऊ में रहने लगी। 31 दिसंबर 2004 को वीजा की तारिख पूरी होने के बाद भी वह बेटियों के लेकर पाकिस्तान वापस नहीं लौटी। वह लखऊ में चिनहट थाना क्षेत्र में जुग्गौर इलाके में पति नासिर और बेटियों के साथ रहने लगी। सालों से वह यहां पर अवैध तरीके से रह रही थी। हाल ही में खूफिया एजेंसी और पुलिस को इस बात की जानकरी मिली की पाकिस्तानी महिला अपनी बेटियों के साथ सालों से जुग्गौर इलाके में अवैध तरीके रह रही है। सूचना मिलने पर लखनऊ पुलिस को और लोकल इंटेलिजेंस की टीम नासिर के घर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में सारी बात सामने आ गई। 



जेल भेजी गईं उजमा और उनकी बेटियां



इस मामले पर एडीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि पाकिस्तान की उजमा और उसकी दो बेटियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत उजमा और उसकी दो बेटियों को जेल भेज दिया गया। हालांकि इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Pakistan ujma in jail india pakistan love connection ujma in jail with her 2 daughters pakisthani ujma come india as tourist caught from lucnow पाकिस्तान की उजमा जेल में भारत पाकिस्तान प्रेम संबंध उजमा 2 बेटियों के साथ जेल में पाकिस्तानी उजमा लखनऊ से पकड़ी गई पर्यटक बन भारत आई उजमा