नीरज सोनी, CHHATARPUR. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि शादी की चर्चा सुन-सुनकर हम बहुत पक गए हैं। अब हम खुद माता जी से कहने लगे हैं कि बहू ढूंढ लो। माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे।
'लवेरिया भरे पत्र आ रहे हैं'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि माता जी से कहा है कि अब शादी जल्दी करेंगे, क्योंकि अब कुछ पत्र आए हैं। उसमें धमकी लिखी है कि अगर आप बारात लेकर नहीं आए, तो हम आत्महत्या कर लेंगे। अब ऐसे-ऐसे लवेरिया भरे पत्र आ रहे हैं। इसलिए हमने एक वीडियो जारी किया है। उसमें कहा है कि इस तरह के कृत्य न करें। गुरु और माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे और जल्द ही सेहरा सजाने वाले हैं।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में आमंत्रण पत्र मिलने पर जताई खुशी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में आमंत्रण पत्र मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यदि आमंत्रण पत्र नहीं भी मिलता तब भी वे अयोध्या जाते। चाहे कार्यक्रम स्थल पर उन्हें घुसने नहीं मिलता तो वे सरयू नदी में डुबकी लगाकर आ जाते। पंडित शास्त्री ने बागेश्वर धाम पर केन्द्र की मदद से कॉरिडोर बनने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फरवरी महीने अबुधाबी जा रहे हैं, जहां विशाल मंदिर का वे उद्घाटन करेगे, जो खुशी की बात है।
MP में लाउड स्पीकर को लेकर क्या कहा ?
मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाने के आदेश पर पंडित धीरेंद्र ने कहा कि मस्जिदों से तो लाउड स्पीकर हटना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर बिना नाम लिए कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करने वाले को लोगों को समर्थन देना चाहिए।