पं.धीरेंद्र शास्त्री का अज्ञातवास हुआ समाप्त, लिखी सनातन पर किताब, सबसे पहले जाएंगे बागेश्वर धाम, वहीं मनाएंगे गुरु पूर्णिमा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पं.धीरेंद्र शास्त्री का अज्ञातवास हुआ समाप्त, लिखी सनातन पर किताब, सबसे पहले जाएंगे बागेश्वर धाम, वहीं मनाएंगे गुरु पूर्णिमा

Bhopal. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने अज्ञातवास से बाहर आ चुके हैं। मंदसौर के खेजड़िया में हनुमंत कथा के मंच से उन्होंने एकांतवास पर जाने की बात कही थी, जिसके बाद वे 5 दिनों तक सार्वजनिक जीवन से गायब रहे। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक वीडियो में यह कहा है कि उन्होंने एकांतवास में सनातन धर्म पर एक किताब लिखी है। वे यह चाहते हैं कि उनकी यह किताब स्कूल-कॉलेजों के सनातनी बच्चे पढ़ें और धर्म के बारे में जागरुक बनें। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग हिंदू धर्म के बारे में सवाल उठाते हैं कि यह क्या है? केरला स्टोरी फिल्म में भी यह पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। इसका जवाब देने ही यह पुस्तक लिखी गई है। 



बागेश्वर धाम में मनाएंगे गुरु पूर्णिमा




अपने ट्विटर के जरिए जारी किए गए इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि एकांतवास से लौटने के बाद उनकी पहले इच्छा बागेश्वर धाम जाने की है। इसके बाद वे राजगढ़ में 3 दिवसीय कथा का श्रवण कराएंगे। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा का उत्सव बागेश्वर धाम में ही मनाया जाएगा। इस बार बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा का उत्सव काफी व्यापक स्तर पर मनाए जाने की संभावना है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर-भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन का शेड्यूल हुआ जारी, आम ट्रेनों की गति पर दौड़ेगी वंदेभारत, यात्रा में लगने वाले समय पर उठे सवाल



  • शिवरंजनी की आस दबी ही रह गई




    इधर धीरेंद्र शास्त्री के एकांतवास पर जाने के दौरान हर तरफ शिवरंजनी की ही चर्चा थी, वे बागेश्वर धाम तक पहुंची भी लेकिन उन्हें पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन नहीं हो पाए। अटकलें यह भी लगाई जा रही थीं कि शिवरंजनी के बागेश्वर धाम पहुंचने से पहले ही शास्त्री खुद एकांतवास में इसलिए चले गए ताकि उसका सामना न करना पड़े। उधर उन्हें प्राणनाथ कहने वाली शिवरंजनी यही सोचकर बैरंग लौट गईं कि शायद यह उनकी किस्मत में ही नहीं था। 



    सुरक्षा पर उठ रहे सवाल




    एक दिन पहले ही बागेश्वर धाम के परिक्रमा पथ पर लोडेड देशी कट्टे के साथ रज्जन खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में बागेश्वर धाम की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के बाद स्थानीय प्रशासन धाम में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात कर सकता है। 




     


    Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham बागेश्वर धाम exile ended Shivranjani पं.धीरेंद्र शास्त्री अज्ञातवास हुआ समाप्त शिवरंजनी