BJP में अंतर्कलह, राजिम से नए व्यक्ति को टिकट देने पर वरिष्ठ नेता नाराज, पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP में अंतर्कलह, राजिम से नए व्यक्ति को टिकट देने पर वरिष्ठ नेता नाराज, पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप

GARIYABAND. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। बीजेपी ने राजिम विधानसभा से सीट रोहित साहू को टिकट दिया है। अब टिकट की घोषणा के साथ ही राजिम विधानसभा में बीजेपी में बगावत के स्वर तेज हो गए हैं। बीते दिनों राजिम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक में जहां पुराने तमाम कार्यकर्ताओं ने उच्च नेताओं पर नए व्यक्ति को टिकट देने पर जमकर नाराजगी जताई की थी। वहीं अब बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिंह ने सीधे तौर पर एक विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी उपेक्षा की बात कही है। मुरलीधर सिंह ने कहा है कि गरीब व्यक्तियों की पार्टी में कोई पूछ परख नहीं है। उन्होंने एक डेढ़ साल पहले पहुंचे व्यक्ति को टिकट देना एक तरह से पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान बताया है



रोहित साहू को टिकट देने से वरिष्ठ नेता ने जताई नाराज



बीजेपी में हुए टिकट वितरण के बाद अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं, राजिम विधानसभा में 2 साल पहले जोगी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रोहित साहू को टिकट दिए जाने से नाराज जिला बीजेपी के पूर्व महामंत्री समेत कई वरिष्ठ पदों पर रहे वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा ने टिकट वितरण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि जिसने आज तक बीजेपी को कभी वोट दिया ही नहीं, अब बीजेपी के लिए लोग उसे वोट कैसे देंगे।



ये खबर भी पढ़ें... 



राजपुर में सिंहदेव की दो टूक - जिन्होंने अपमान किया उन्हें माफ़ी नहीं, 90 में एक सामरी सीट को मैं भूल गया, ना दखल ना जवाबदेही



दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को टिकट देना पुराने कार्यकर्ताओं को अपमान : सिन्हा



वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा ने आगे कहा कि राजिम सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए रोहित साहू पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और उसके पहले कांग्रेसी थे। ऐसे में 6 साल से ज्यादा पार्टी के सदस्य रहे व्यक्ति को ही सक्रिय सदस्य माना जाता रहा है और बिना सक्रिय सदस्य रहे टिकट दे दिया गया, जबकि पार्टी में मेरे समेत दर्जनों सक्रिय समर्पित और वर्तमान प्रत्याशी से अधिक योग्य प्रत्याशी हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मैं किसी धन कुबेर का पुत्र होता तो आज 44 साल से पार्टी के लिए समर्पित रहने के बाद मेरी स्थिति काफी अच्छी होती। उन्होंने गरियाबंद जिला मुख्यालय से बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की भी बात उठाई है।


BJP candidate Rohit Sahu from Rajim Voice of rebellion in BJP in Gariaband टिकट वितरण पर वरिष्ठ नेता नाराज पैराशूट प्रत्याशी की एंट्री राजिम से बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू गरियाबंद में बीजेपी में बगावत के सुर छत्तीसगढ़ न्यूज senior leader angry over ticket distribution entry of parachute candidate Chhattisgarh News
Advertisment