अंडरवियर और लोअर में गोल्ड छिपाकर ला रहा था युवक, DRI ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना किया जब्त

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
अंडरवियर और लोअर में गोल्ड छिपाकर ला रहा था युवक, DRI ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना किया जब्त

JAIPUR. जयपुर एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर 1 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना लाते हुए पकड़ा गया। वह सोना अंडरवियर और लोअर की वेस्ट में छिपा कर ला रहा था। डीआरआई अधिकारियों ने को पेस्ट फॉर्म में 2 किलो 700 ग्राम के सोने को बरामद किया। इस सोने को रिफाइंड करने के बाद शुद्ध सोने का वजन 2 किलो 300 ग्राम निकला।

जानकारी मिलने पर हुई जांच

आरोपी चूरू का रहने वाला है, वह गुरुवार को शारजाह से जयपुर आ रही फ्लाइट में आ रहा था। तभी वहां गोल्ड तस्करी की जानकारी मिलने पर टीम ने एक्टिव होकर पैसेंजरों की जांच करना शुरू कर दिया। इस दौरान टीम को एक युवक मिला। जांच के लिए कहा गया तो पैसेंजर ने पहले इंकार किया, उसके बाद पैसेंजर के सामान की जांच की गई। लेकिन गोल्ड नहीं मिला। उसके बाद युवक के अंडरवियर की वेस्ट और लोअर की वेस्ट में सोना पेस्ट के रूप में छिपा हुआ मिला।

कोर्ट में आरोपी की होगी पेशी

डीआरआई युवक से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान कई नामों के बारे में पता चला है। यह भी पता चला है कि युवक मजदूरी करने के लिए दुबई गया था और वह दो साल बाद लौट रहा था। बता दें कि शुक्रवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ की जाएगी।


राजस्थान गोल्ड तस्करी जयपुर एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी राजस्थान में 1 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना जब्त Rajasthan gold smuggling arrest made at Jaipur airport Gold worth Rs 1 crore 40 lakh seized in Rajasthan
Advertisment