मालगाड़ी के लिए सरोना स्टेशन में रोक दी यात्री गाड़ी, लोकल ट्रेन के सामने यात्रियों ने किया प्रदर्शन, हंगामे के साथ नारेबाजी भी की

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मालगाड़ी के लिए सरोना स्टेशन में रोक दी यात्री गाड़ी, लोकल ट्रेन के सामने यात्रियों ने किया प्रदर्शन, हंगामे के साथ नारेबाजी भी की

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की लेटलतीफी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इससे यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ट्रेनों के लेट चलने से सियासत भी तेज हो गई है। एक ऐसा ही मामला रायपुर-भिलाई के बीच सरोना स्टेशन में सामने आया है। दरअसल डोंगरगढ़ से रायपुर आ रही लोकल ट्रेन को सरोना रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई और इस यात्री ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को सिग्नल दे दिया। इससे नाराज यात्रियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हंगामा करते हुए नारोबाजी भी करने लगे।





मालगाड़ी के लिए सरोना स्टेशन में रोकी यात्री गाड़ी





इसकी जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी और डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर यात्रियों को समझाकर किसी तरह ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान सरोना रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी थी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन रोकने वालों का आरपीएफ वीडियो खंगाल रही है। आरपीएफ विडियो का पहचान कर अपराध दर्ज करने की बात कह रही है। इन यात्रियों का आरोप है कि रेलवे ने यात्री गाड़ी रोककर पहले मालगाड़ी को रवाना कर दिया। इस बात पर यात्री ट्रेन के सामने आकर हंगामा करने लगे।





ये खबर भी पढ़िए....











अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी- आरपीएफ





आरपीएफ के मुताबिक डोंगरगढ़ से चलकर रायपुर आने वाली लोकल ट्रेन बुधवार (14 जून) की रात 8.53 बजे सरोना रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान लोकल ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया। इस पर यात्री बिफर गए और ट्रेन के सामने आ गए। हालांकि रेलवे ने 9.17 बजे ट्रेन को हरी झंडी दे दिया था, लेकिन यात्रियों के हंगामे की वजह से ट्रेन 21.52 बजे रवाना हुई। इस मामले में आरपीएफ के रायपुर थाना प्रभारी एमके मुखर्जी ने बताया कि डोंगरगढ़ से रायपुर आ रही लोकल ट्रेन को यात्रियों ने रोक दिया था। ट्रेन रोकने वालो की पहचान की जा रही है। इनके खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।



passengers demonstrated for hours passenger train stopped for goods train trains delayed यात्रियों ने किया घंटों प्रदर्शन छत्तीसगढ़ न्यूज मालगाड़ी के लिए रोकी यात्री गाड़ी छत्तीसगढ़ में ट्रेने Trains in Chhattisgarh ट्रेनों की लेटलतीफी Chhattisgarh News