छत्तीसगढ़ में 23 दिन से पटवारी हड़ताल पर, भूपेश के कड़े निर्देश- किसी के काम में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 23 दिन से पटवारी हड़ताल पर, भूपेश के कड़े निर्देश- किसी के काम में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई यानी पिछले 23 दिनों से राज्य स्तरीय में हड़ताल पर हैं। छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल की वजह से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह प्रभावित हैं। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने के कड़े निर्देश जारी किए है। भूपेश ने कहा कि हड़ताल की वजह से युवाओं की भर्ती या भत्ते में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं राजस्व पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह ये हड़ताल जारी रखेंगे।



23 दिन से पटवारी हड़ताल पर



छत्तीसगढ़ पटवारी संघ कई मांगों को लेकर हड़ताल पर है और इन्होंने आगे भी ये हड़ताल जारी रखने की ठान ली है। इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। पटवारी के हड़ताल में होने की वजह से लोग अपने कामों को पूरा करने में परेशान हो रहे है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वह लगातार वेतन बढ़ाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति,समेत कई अन्य की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस कारण वह हड़ताल कर रहे है। बता दें, इस वक्त राज्य में स्कूल,कॉलेजों में एडमिशन से लेकर भर्तियां चल रही हैं। इस वजह से कुछ डॉक्यूमेंट प्रोसेस के लिए लोगों को पटवारियों के पास जाना होता है, लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से उनका काम नहीं हो पा रहा है। लोगों के कई जरूरी काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए....






आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी




  • पटवारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी 


  • वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति

  • कार्यालय, संसाधन और भत्ते दिए जाए

  • स्टेशनरी का भत्ता दिया जाए

  • अन्य हल्के का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर भत्ता

  • पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करना 

  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए

  • बिना विभागीय जांच के पटवारियों पर एफआईआर दर्ज ना की जाए

     


  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Strike in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में हड़ताल Patwaris strike Bhupesh's strict instructions पटवारियों की हड़ताल भूपेश के कड़े निर्देश