RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। चुनावी रणनीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज ने हर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। 5 अगस्त (शनिवार) को रायपुर शहर जिला की बैठक के साथ दीपक बैज ने अभियान की शुरूआत की। इस बैठक में रायपुर शहर की चारों विधानसभा सीटों से विधायक, पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को PCC चीफ दीपक बैज के अलावा, विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर महापौर और सभापति ने संबोधित किया। सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिहाज से कमर कस लेने का आह्वान किया गया।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर ज्यादा फोकस
बैठक में हर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने का फोकस किया गया, लेकिन विशेषतौर पर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर ज्यादा फोकस रखा गया। यह भी तय किया गया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 50-50 लोगों की एक कमेटी गठित गई जाएगी, इसके सदस्य विधानसभा के हर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पास जाएंगे, और उनका सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और हितों को भी ध्यान रखने पर जोर दिया गया।
ये भी पढ़ें...
कर्नाटक की तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की होगी जीत
रायपुर शहर की बैठक के बाद रायपुर ग्रामीण की भी बैठक ली गई, इसके बाद महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, सेवा दल जैसे संगठनों की जिला इकाई की भी बैठक ली गई और सभी को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा गया। इससे पहले कांग्रेस जिला भवन पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक से पूर्व कार्यालय परिसर में बने पुराने हनुमान मंदिर में पूजा पाठ की, और उनका आशीर्वाद लेकर बैठक शुरू की। इस मौके पर दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भगवान राम और बजरंगबली कांग्रेस के साथ हैं। बीजेपी के पास सिर्फ मोदी का नाम बचा है, कर्नाटक की तरह यहां भी जीत कांग्रेस की होगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल में हनुमान जी ने हमारी नैय्या पार लगाई है। छत्तीसगढ़ में भी वे हमारी नैय्या पार कराएंगे और कांग्रेस दोबारा सत्ता में काबिज होगी।