RAIPUR. विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने काम शुरू कर दिया है। दीपक बैज ने रविवार (16 जुलाई) को राजीव भवन में लगातार मैराथन बैठकें की, दीपक बैज ने संचार विभाग, मोर्चा, प्रकोष्ठ, यूथ कांग्रेस और विभाग प्रमुखों से विस्तार से चर्चा की। मीडिया से चर्चा में कहा कि कल हमारा ऐतिहासिक पदभार ग्रहण हुआ। और आज कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू कर रहे हैं।
CM फेस को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
PCC चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए। हमारे पास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा हैं, लेकिन 15 साल के बावजूद बीजेपी के पास आज कोई चेहरा नहीं है। इसलिए प्रदेश में बीजेपी को पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए। क्योंकि हमारी सरकार ने बेहतर काम किया। इसलिए हम लोगों को जनता के बीच में जाने के लिए कहीं कोई दिक्कत नहीं है ।
60 दिन में 90 विधानसभा में पहुंचना हैं- दीपक बैज
दीपक बैज ने कहा कि उन्होंने कहा कि मुझे 60 दिन में 90 विधानसभा में पहुंचना है। वहीं संगठन में थोड़ी बहुत सुधार की जरूरत होगी तो जरूर करेंगे। इसके साथ ही कहा कि हमारा पहला लक्ष्य कार्यकर्ताओं को चार्ज करना है। संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है। आगामी कार्य योजना को लेकर कहा कि हमें 90 विधानसभाओं तक पहुंचना है। संगठन को मजबूत करना है। बूथ से लेकर प्रदेश तक हम काम कर रहे हैं। हमारा पहला टारगेट सरकार बनाना और दूसरा टारगेट 18 घंटे काम करना है। उन्होंने बीजेपी के बयान 100 दिन का समय मिलने पर कहा कि ज्यादा मौका मिलता तो और भी बेहतर होता, लेकिन 100 दिन भी पर्याप्त हैं।
ये खबर भी पढ़े...
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को मिल नहीं रही जमीन
बैज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। हिमाचल में कोशिश की, दाल नहीं गली। सभी राज्यों में प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि वह राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यहां उन्हें जमीन नहीं मिल रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य में बेहतर काम किया है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा सबके लिए सरकार ने काम किया है। किसानों का कर्जामाफ, युवाओं के बेरोजगारी भत्ता, गरीब-मजदूर की भलाई के लिए कई अहम योजनाएं चल रही हैं। सबका सरकार कल्याण कर रही है।