BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। साथ ही कांग्रेस ने संगठन में बदलाव भी शुरु कर दिया है। शनिवार को भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए पहले 18 से 24 जनवरी तक प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया।
प्रत्याशी कौन होगा इसमें मत उलझों
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में बहुत कम प्रभारी पहुंचे, इसमें करीब डेढ़ सौ विधानसभा से ही प्रभारी पहुंचे थे। जिसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नाराजगी जताई। जीतू पटवारी ने प्रभारियों से कहा कि हर चुनाव एक प्रकार की सीख होता है। अब कांग्रेस में कोई गुट नहीं, अब "मैं नहीं हम" से चलेगी। लोकसभा चुनाव हमारे सामने बड़ी चुनौती है। आप लोग बूथ पर कांग्रेस के संगठन को मजबूत करें। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कौन होगा। आप लोग इसमें मत उलझें। ना किसी का नाम बताएं। अगर जरूरत होगी तो मैं खुद आप लोगों से खुद पूछ लूंगा।
ये मानसिकता ठीक नहीं हैं...
कुछ प्रभारियों ने कहा कि चुनाव में टिकट पांच-छह लोग मांगते हैं। मिलता एक को ही है। जिसे टिकट मिला वो जीतता है तो खुद के प्रभाव से जीत बताता है और अगर हार गए तो कहते हैं दूसरे जो दावेदार थे उन्होंने काम नहीं किया। ये मानसिकता ठीक नहीं हैं। प्रभारियों ने पीसीसी चीफ से कहा कि जो भी लोग विधानसभा चुनाव में टिकट मांग रहे थे और जो प्रत्याशी रहे उनको भोपाल बुलाकर आप बैठक करें। जब तक चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस को जिताने की मानसिकता से एकजुट होकर काम नहीं करेंगे। तब तक परिणाम अच्छे नहीं आएंगे।
138 रूपए का सहयोग लेगी कांग्रेस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने डोनेट फॉर नेशन नाम का डोनेशन ड्राइव चलाया हुआ है। इसमें बूथ के वर्कर से लेकर मंडलम, सेक्टर, ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर तक के कांग्रेस पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, विधानसभा, लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए डोनेशन की राशि तय की गई है। आप सभी लोगों से ये अपेक्षा है कि हर बूथ पर कम से कम 25 लोगों से 138 रूपए का दान जरूर कराएं।
230 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे सम्मेलन
बैठक में प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। सभी 230 विधानसभाओं में 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच विधानसभा सम्मेलन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में कांग्रेस के लोकसभा समन्वयक, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, हारे हुए विधानसभा, लोकसभा प्रत्याशी, मंडलम, सेक्टर ब्लॉक के अध्यक्ष और बूथ समितियों के सदस्य मौजूद रहेंगे। इसमें जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने को कहा गया। इसके जरिए बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा।
कई विधानसभाओं के प्रभारी नहीं पहुंच सके
बैठक में विधानसभा प्रभारी की संख्या कम होने को लेकर को लेकर कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा बैठक की सूचना कल ही प्रभारियों को दी गई थी। इस वजह से कई लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिले। कई साथी भोपाल से काफी दूर के रहने वाले हैं इस वजह से वे नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के डोनेशन ड्राइव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है। यात्रा प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगी।