नीमच में सूदखोरों से परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर दी थी जान, करणी सेना और लोगों ने किया थाने का घेराव; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नीमच में सूदखोरों से परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर दी थी जान, करणी सेना और लोगों ने किया थाने का घेराव; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच में सूदखोरों से परेशान जब्बर सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था। करणी सेना ने परिवारजन और लोगों के साथ थाने का घेराव किया। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।



पैसे लौटाने के बाद भी परेशान कर रहे सूदखोर



सरोदा के पास में सकतपुरिया गांव के जब्बर सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि जावद के मनीष चोपड़ा और हिम्मतमल बडोला से पैसे उधार लिए थे। पैसा देने के बाद भी और पैसे के लिए डराया-धमकाया जा रहा है। जिससे परेशान होकर उसने जहर खाया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।



आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग



व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही सूदखोर आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना परिवार के बैनर तले परिवारजनों ने जावद थाने का घेराव किया और थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने पीड़ित पक्ष सहित करणी सेना के पदाधिकारी से बातचीत की और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।



करणी सेना की चेतावनी



पुलिस के आश्वासन के बाद करणी सेना के पदाधिकारी ने धरना खत्म किया और कहा कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो करणी सेना परिवार उग्र आंदोलन करेगा


Karni Sena करणी सेना Suicide case in Neemuch people surrounded the police station demanded the arrest of the accused नीमच में सुसाइड केस लोगों ने थाने का किया घेराव आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग