राजस्थान में आज पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर, VAT कम करवाने पहले भी कर चुके हैं तीन दिन की हड़ताल

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान में आज पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर, VAT कम करवाने पहले भी कर चुके हैं तीन दिन की हड़ताल

JAIPUR. पूरे राजस्थान में आज पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर हैं। राजस्थान में पेट्रोल- डीजल पर VAT कम करने की मांग को लेकर 1 अक्टूबर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक पंप बंद रहेंगे । इससे पहले शनिवार को भी पंप संचालकों ने रात 8 से 10 बजे दो घंटे तक पंप की लाइट को बंद रखकर बिक्री नहीं की थी।

पेट्रोल और डीजल पर बढ़ते हुए वैट पर सरकार ने 10 दिन में समाधान करने के लिए कहा था। हड़ताल के 13 दिन बाद भी इसका समाधान नहीं निकला है। इससे परेशान होकर 1 अक्टूबर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक हड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि राजस्थान में में करीब सात हजार पेट्रोल पंप बंद रहेंगे । इनमें लगभग 100 कोको पंप हैं, जो खुले रहेंगे। वहीं, जयपुर में 7 कोको पंप पर पेट्रोल- डीजल की बिक्री जारी रहेगी। यदि सरकार इसका समाधान नहीं करती है तो 2 अक्टूबर सुबह 6 बजे से पूरे प्रदेश के पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे । इसकी वजह से राज्य में रोजाना लगभग 15 हजार 231 किलोलीटर डीजल और 68 हजार 859 किलोलीटर पेट्रोल की बिक्री प्रभावित होगी। इससे सरकार को हर दिन करीब 44 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।

दरअसल, एसोसिएशन की ओर से वैट कम करने समेत अन्य मांगें की जा रही हैं। इसके लिए 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई । 15 सितंबर को ही सरकार से बातचीत के दौरान मिले आश्वासन के बाद इस हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था।

सबसे महंगा फ्यूल श्रीगंगानगर में

वर्तमान में पेट्रोल और डीजल की वैट की दर के कारण 270 पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं। 50 किलोलीटर से 100 किलोलीटर के बीच रोज बिक्री करने वाले 2000 पंप बंद होने के कगार पर हैं। राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल- डीजल भारत में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत98.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है । वहीं, महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल109.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल95.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल- डीजल बिक रहा है । यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव79.74 रुपए प्रति लीटर है।



Rajasthan News राजस्थान समाचार petrol pump operators strike In Rajasthan petrol pump operators demanding a reduction in VAT Petrol and diesel are the most expensive in Rajasthan राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक की हड़ताल वैट कम करने की मांग सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में