RAIPUR. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज (2 फरवरी) को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट को लेकर मंथन करेंगे। पायलट भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा करेंगे। पायलट दो दिनों में रायगढ़ से लेकर रूट से लेकर अंबिकापुर तक सभी जिलों में बैठक करेंगे।
रायगढ़-अंबिकापुर तक न्याय यात्रा का रूट देखेंगे पायलट
पायलट झारसुगुड़ा से सीधे रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे दो दिन में न्याय यात्रा के रूट रायगढ़ से लेकर अंबिकापुर तक सभी जिलों में बैठक करेंगे। न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। इन्हीं समितियों के प्रभारियों के साथ सचिन पायलट बैठक लेंगे। ये बैठक शाम 4:30 बजे रायगढ़ में ही बैठक होगी। इसके बाद पायलट सक्ति जाएंगे, जहां शाम 6:30 बजे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। इसके अलावा रात 8:30 बजे कोरबा में भी बैठक रखी गई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इन बैठकों में मौजूद रहेंगे। इस सभी बैठकों में न्याय यात्रा की तैयारियों पर मंथन होगा। इसमें यात्रा का क्या रूट है, उस रूट में क्या खास है, राहुल किन-किन लोगों से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे, इन सब पर विचार किया जाएगा।
बता दें, सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाने के बाद यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वह जनवरी में छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट न्याय यात्रा को लेकर संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
समितियों के नाम चेयरमैन
- प्रचार समिति- शैलेश नितिन त्रिवेदी
- मार्ग/ रूट समिति- सुशील आनंद शुक्ला
- आमसभा समिति- राजेश तिवारी
- परिवहन समिति- मो. अकबर
- भोजन व्यवस्था- गजराज पगारिया
- सांस्कृतिक समिति- प्रशांत ठाकुर
- प्रवेश पास समिति- सुबोध हरितवाल
- कंट्रोल रूम- दीपक मिश्रा
- स्वास्थ्य सेवा- डॉ राकेश गुप्ता
- विधिक समिति- डॉ देवा देवांगन
प्रस्तावित रूट
न्याय यात्रा का प्रस्तावित रूट रायगढ़ से खरिसया, खरसिया से कोरबा, कोरबा से कटघोरा और तारा, उदयपुर है। इनमें सरगुजा में ही ज्यादा क्षेत्र कवर होने से रामानुजगंज भी प्रस्तावित हैं। इनमें उदयपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर से होकर रामानुजगंज तक यात्रा जाएगी।