JAIPUR. पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गंगानगर की एक सभा में ऐसा बयान दिया, जिससे सियासत गरमा चुकी है। केजरीवाल ने इस सभा में मोदी के साथ ही पूरी बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला। हालात यह हुए कि रविवार (18 जून) देर रात कांग्रेस ने तो केजरीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर प्रेसवार्ता कर दी। वहीं, सोमवार (19 जून) को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी जयपुर में दिल्ली के केजरीवाल पर हमला बोला है।
पीयूष गोयल ने कहा कि केजरीवाल और उनकी सरकार का भ्रष्टाचार सभी ने देख लिया हैं। केजरीवाल कहने को आईआईटी से इंजीनियर हैं, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार में अव्वल नंबर लाने की क्लास सीख ली है। केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है और ढकोसलेबाजी में विश्वास रखती है। उन्होंने देश के सामने बड़े-बड़े वादे किए थे। केजरीवाल ने करोड़ों रूपए लगाकर शीशमहल बनाया है। जबकि पीएम मोदी दिन-रात देश की सेवा में लगे हुए हैं।
'पंजाब की मान सरकार भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने लगी'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने देश के सामने बड़े-बड़े वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि वे दुपहिया में चलेंगे। चार कमरों के मकान में रहेंगे। गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने करोड़ों रूपए लगाकर शीशमहल बनाया है। आज हालात यह है कि दिल्ली सरकार का आधा मंत्रिमंडल जेल जा चुका है। कुछ जेल में हैं तो कुछ जेल की हवा खाकर आ चुके हैं। इधर, पंजाब में आप की भगवंत मान सरकार को घेरते हुए कहा कि वह भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने लगी है।
ये भी पढ़ें...
केजरीवाल ने कहा था, अनपढ़ लोग आज देश चला रहे हैं
बता दें कि गंगानगर के रामलीला मैदान में आयोजित हुई सभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बयान दिया था। केजरीवाल ने कहा कि आज अनपढ़ लोग देश चला रहे हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि केजरीवाल को देश के प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा केजरीवाल के शासन में दिल्ली की जो बदतर स्थिति हुई है वह जनता से छिपी नहीं है।