छत्तीसगढ़ रणजी टीम से खेलेंगे बिलासपुर के ये खिलाड़ी, आज करेंगे रिपोर्टिंग, कल आरडीसीए मैदान में आयोजन 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ रणजी टीम से खेलेंगे बिलासपुर के ये खिलाड़ी, आज करेंगे रिपोर्टिंग, कल आरडीसीए मैदान में आयोजन 

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में खेलों का स्तर लगातार सुधर रहा है, जिससे यहां के खिलाड़ी प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इस बीच बिलासपुर से 5 खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में आशीष पांडेय, दीपक सिंह बघेल, मयंक यादव, मोहम्मद शाहबाज हुसैन और वासुदेव बरेठ शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने के लिए आज ( 6 जुलाई) रायपुर के होटल डब्ल्यू कैनियन में रिपोर्टिंग करना है। इसके बाद 7 जुलाई से रायपुर के आरडीसीए मैदान में कैंप का आयोजन किया जाएगा। 



प्लेयर्स आज करेंगे रिपोर्टिंग



दरअसल छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके बाद ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ही छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस दौरान चयनित खिलाड़ियों का सिलेक्शन मैच में कराया जाएगा और फिर आखिर में छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी टीम के लिए चयन होगा।



रायपुर के आरडीसीए मैदान में होगा आयोजन



जिला क्रिकेट संघ के विंटेश अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए गौरव की बात है कि पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए एक साथ पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सिलेक्शन कैंप का आयोजन 7 जुलाई से रायपुर के आरडीसीए मैदान में होगा। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को 6 जुलाई को रायपुर के होटल वीडब्ल्यू कैन्यन में रिर्पोटिंग करना है।



बिलासपुर क्रिकेट संघ ने दी शुभकामनाएं



सभी चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष , टी साई कुमार, डॉ. अशोक मेहता, डॉ. वैभव ओत्तलवार सहित पदाधिकारी व सदस्यों ने अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं दी है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Good news for cricket players in Chhattisgarh Chhattisgarh Ranji team Bilaspur players will play with Ranji team छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्लेयर्स के लिए खुशखबरी छत्तीसगढ़ रणजी टीम रणजी टीम से खेलेंगे बिलासपुर के खिलाड़ी