RAIPUR. चुनावी साल में अब बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आना अब शुरू हो गया है। इसी क्रम में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। पीएम मोदी के आने से पहले तैयारी भी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में साइंस कॉलेज मैदान और उसके आसपास का पूरा इलाका 1200 जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेगा। सभा के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी। उनके साथ आईजी, डीआईजी, कमाडेंट और एसपी समेत 30 से ज्यादा आईपीएस सुरक्षा ड्यूटी करेंगे। दूसरे शहरों से 200 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी में बुलाया जाएगा। उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें उन अफसरों को जगह दी जा रही है, जो पहले रायपुर में लंबे समय रह चुके हैं। बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं।
एसपीजी की टीम रायपुर पहुंचेगी
वहीं, दिल्ली से एसपीजी की टीम भी आज ( 3 जुलाई) रायपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद रायपुर कलेक्टर और एसएसपी के साथ बैठक होगी, जिसके बाद 5 जुलाई को कार्यक्रम स्थल एसपीजी अपनी सुरक्षा में लेगी। वहां की सुरक्षा एसपीजी के जिम्मे ही रहेगी। कार्यक्रम स्थल में लगभग 75 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। सभा में पहुंचने वालों के लिए अलग-अलग रूट के अनुसार एंट्री गेट बनाया जा रहा है। पार्किंग के लिए भी अलग-अलग जगह तय की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर यूनिवर्सिटी स्थित एनसीसी के मैदान में उतरेगा। वहां से वे कार में बैठकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...
ऐसा रहेगा रूट और पार्किंग व्यवस्था
इस कार्यक्रम में आने वालों के लिए रूट अनुसार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, सरगुजा की ओर से आने वाली टाटीबंध से सीधे एनआईटी कैंपस आएंगे। वहां उनके वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा बलौदाबाजार, महासमुंद, बस्तर, धमतरी की ओर से आने वाले वाहन डीडी नगर होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचेंगे। वहां उन वाहनों की पार्किंग की जगह तय की गई है। वाहन यहां पार्क कर लोग सभा स्थल पैदल पहुंचेंगे। सभा के दौरान जीई रोड पर दिनभर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस स्थिति को देखते हुए शहर में कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।