डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री, अब रायगढ़ जिले में 15 अगस्त के बाद हो सकती है मोदी की आमसभा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री, अब रायगढ़ जिले में 15 अगस्त के बाद हो सकती है मोदी की आमसभा

RAIPUR. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस ही आमने-सामने होंगे। इस चुनावी अभियान के लिए इसके लिए दोनों दलों के दिग्गज नेताओं को आए दिन बैठकें-सभाएं हो रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। डेढ़ महीने में पीएम का यह दूसरा दौरा होगा। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अगस्त के बाद रायगढ़ जिले में आमसभा होने वाली है। इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है। 



छत्तीसगढ़ में PM का दौरा



दरअसल रायपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित किया था, जिसके बाद अब पीएम मोदी का करीब डेढ़ महीने के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे की योजना बनी है। यह सभा रायगढ़ शहर से 5-7 किलोमीटर दूर कोड़ातराई में होने वाली है। बता दें कि पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारियां पिछले एक सप्ताह से तेज हुई हैं। सभा स्थल की व्यवस्था से लेकर भीड़ जुटाने तक को लेकर लगातार मीटिंग हो रही है। दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया ने जिले की पांच विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली है।



PM के दौरे को लेकर लगातार चल रही मीटिंग 



इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के रायगढ़ में होने वाले आगामी कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ नेताओं के साथ किया। वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर लगातार मीटिंग चल रही है। पीएम मोदी की एक तारीख हमको इसी महीने मिलने वाली है। हम उसके लिए व्यवस्था देख रहे हैं। कुल मिलाकर हमारी चुनावी तैयारी चल रही है। बता दें कि इसके लिए शनिवार (5 अगस्त) को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, ओपी चौधरी मौजूद थे।


छत्तीसगढ़ में पीएम का दौरा छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव PM visit to Chhattisgarh Prime Minister come to Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly elections in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment